भागलपुर में बालू की अवैध ढुलाई करते ट्रैक्टर व जुगाड़ गाड़ी जब्त
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में बालू की अवैध ढुलाई करते एक ट्रैक्टर और तीन जुगाड़ गाड़ी पकड़ाया है और इसको जब्त कर लिया गया है. यह कार्रवाई खनन विभाग ने सोमवार को की है. विभाग ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया और सजौर थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे 01 ट्रैक्टर एवं 03 जुगाड़ गाड़ी को पकड़ा और जब्त किया गया है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जिला खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार ने बताया कि तीनों जुगाड़ गाड़ी पर पीला बालू अवैध रूप लोडकर ढुलाई किया जा रहा था, जिसमें एक पर 75, दूसरे पर 60 एवं तीसरे पर 75 घनफीट बालूु लोड था.
उन्होंने बताया कि टैक्टर पर भी पीला बालू 150 घन फीट लोड था. टैक्टर और जुगाड़ गाड़ी से बालू की अवैध ढुलाई पर जुर्माना किया गया है.