29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeभागलपुर सिटीBhagalpur News : नगर आयुक्त को विदाई देने के लिए एक ही...

    Bhagalpur News : नगर आयुक्त को विदाई देने के लिए एक ही कार्यालय में 02 अलग-अलग समारोह

    Bhagalpur News : भागलपुर में नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह का स्थानांतरण हो गया है. उनको विदाई देने के लिए सोमवार को दो अलग-अलग समारोह आयोजित हुई. यह चर्चा का विषय बना रहा. निगम कर्मियों ने अलग समारोह की, तो पार्षदों ने अलग से उन्हें विदाई दी गयी.

    Bhagalpur News : नगर आयुक्त को विदाई देने के लिए एक ही कार्यालय में 02 अलग-अलग समारोह

    Bhagalpur News : नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह को विदाई दी गयी. उनकी विदाई चर्चा का विषय बना रहा है. दरअसल, एक ही कार्यालय में दो अलग-अलग समारोह का आयोजन हुआ. नगर निगम कर्मचारी संघ ने अलग से तो वहीं डिप्टी मेयर सलाहउद्दीन अहसन के नेतृत्व में पार्षदों ने अलग से विदाई दी. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास हरि के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विदाई दी. समारोह में नगर आयुक्त ने कहा कि सरकारी नाैकरी में यह चलते रहता है. यह रूटीन प्रक्रिया है, इस माैके पर उप नगर आयुक्त राजेश कुमार पासवान, सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव, ओएस माे. रेहान, विकास हरि, आदित्य जायसवाल, अजय शर्मा, जयप्रकाश यादव, पंकज कुमार, राकेश भारती, देवेंद्र वर्मा, मनाेज चाैधरी, हसन खान व अन्य थे.

    मेयर डॉ बसुंधरा लाल नहीं पहुंची.

    विदाई समारोह में मेयर डा बसुंधरा लाल नहीं पहुंची. इसमें सिर्फ डिप्टी मेयर थे और उनके ही नेतृत्व में पार्षदों ने विदाई दी. डिप्टी मेयर ने कहा कि बहुत कम समय में इनका कार्यकाल बेहतर रहा. वार्ड 14 के पार्षद अनिल कुमार पासवान ने कहा कि आठ माह के कार्यकाल में तीन माह लाेकसभा चुनाव में बीत गया.

    निगम के मुख्य गेट तक बिछाया गया था रेड कारपेट

    विदाई समाराेह के लिए निगम परिसर में कर्मचारी यूनियन की ओर से रेड कारपेट बिछाया था. यह निगम के मुख्य भवन से मुख्य गेट तक बिछा था. सभागार में कर्मचारियाें से बातचीत में नगर आयुक्त ने कहा कि काम का अनुभव अच्छा रहा. इस दाैरान हमने किसी कर्मचारी काे डांट भी दिया है तो उसे दिल से नहीं लेना है. हम लाेगाें काे भी ट्रेनिंग में सीनियर कहते थे कि जबतक सीनियराें की डांट नहीं पड़ेगी, सीख नहीं सकेंगे.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें