Bhagalpur: नगर आयुक्त डॉ. प्रीति का स्थानांतरण हो गया है और उन्हें सोमवार को निगम कार्यालय में विदाई दी जाएगी. इससे पहले स्मार्ट सिटी कार्यालय में भी उनके लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया था, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी थी. उम्मीद है कि सोमवार को होने वाले इस समारोह में नए नगर आयुक्त शुभम कुमार भी मौजूद रहेंगे और अपना कार्यभार संभालेंगे.
वार्ड नंबर 48 के इशाकचक में बोरिंग का पाइप बढ़ाने के बावजूद जलापूर्ति में सुधार नहीं हुआ है. अब समस्या का समाधान करने के लिए मोटर निकालकर उसे दुरुस्त किया जाएगा. रविवार देर शाम से मोटर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है.
इसी बीच, टीएनबी कॉलेजिएट का बोरिंग भी खराब है. यह बोरिंग अभी ऑपरेशन और मेंटेनेंस के अधीन है, इसलिए इसका रखरखाव संबंधित संवेदक को करना होगा, जिसे आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त, बरारी वाटर वर्क्स का 60 एचपी का मोटर भी अभी तक ठीक नहीं हुआ है. बताया गया है कि इसके ठीक होने के लिए कोलकाता से पार्ट्स आने का इंतजार है.