33.6 C
Delhi
Friday, July 18, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur MC General Board Meeting जोरदार हंगामा, मेयर और नगर आयुक्त के बीच वर्चस्व को लेकर तीखी बहस, देखें वीडियो

Bhagalpur MC General Board Meeting सामान्य बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रही. मेयर डॉ. बसुंधरा लाल और नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह के बीच वर्चस्व को लेकर तीखी बहस भी हुई. मेयर ने कहा कि बिना मेरे अनुमोदन के किसी भी काम के लिए टेंडर नहीं करा सकते हैं. देखते हैं कैसे करा लेते हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि अगर सरकार की ऐसी कोई चिट्ठी है तो दिखा दीजिए.

General Board Meeting नगर आयुक्त महोदय आपको जिस काम से भेजा गया है वही करेंगे, तो अच्छा रहेगा. आपको पॉलिटिक्स करने नहीं, इंप्लीमेंटेशन करने भेजा गया है. आप दायरे में रहें. 24 जून 2024 सोमवार को नगर आयुक्त के खिलाफ नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक में भरी कैबिनेट के बीच मेयर डाॅ बसुंधरा लाल के तल्ख तेबर रहे. उन्होंने सीधे तौर पर नगर आयुक्त को चुनौती दी और कहा कि कोई भी काम हो, चाहे विभागीय या फिर टेंडर ही क्यों न हो, मेरे हस्ताक्षर के बिना नहीं करेंगे. यह समझ लीजिए. आप जो कर रहे हैं वह ठीक नहीं है.

कर्मचारियों की सैलरी सदन मांग रही है

कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर पर मेयर ने नगर आयुक्त की खिंचाई कर दी. डांट-फटकार के साथ मेयर ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी मिली है कि स्थायी कर्मचारियों से भी कहीं ज्यादा सैलरी कुछ अनुबंध वालों की है. दैनिक कर्मियों में जो काम करने वाले हैं उनको कम और जो काम नहीं करते है, उनकी सैलरी ज्यादा है. मासिक वेतन उपलब्ध कराने को कही थी. इसका जवाब कर्मचारियों का मासिक वेतन ब्यौरा का न देकर शाखा वाइज टोटल में दिया गया है.

भ्रमण भत्ता नहीं मिलने पर खरीखोटी सुनाई

मेयर और डिप्टी मेयर को वार्ड भ्रमण भत्ता नहीं मिल रहा है. इस पर मेयर ने नगर आयुक्त से जवाब मांगी थी. जवाब पढ़ कर वह अचंभित थीं. मेयर ने एक्ट का हवाला देकर कहा कि भत्ता के नाम पर गलत जानकारी दी जा रही है, जबकि राज्य भर के मेयर काे यह मिल रहा है. सही चीज काे झूठलाने का यहां कार्य हाे रहा है, पूरा झूठ तंत्र यहां चल रहा है. स्थाई समिति सदस्य प्रीति शेखर ने जब कर्मचारियाें के वेतन में असमानता का मुद्दा उठाया ताे नगर आयुक्त याेजना शाखा प्रभारी माे. रेहान काे नियम पढ़ने कहा, उन्हाेंने कहा कि इसकी जानकारी सिर्फ कर्मचारी की पत्नी काे दी जा सकती है,

एंटी लार्वा छिड़काव कागजाें पर दिखाते हैं,

वार्ड पार्ष्ज्ञद शेखर ने कहा कि पीक एंड चूज नहीं चलेगा, हर वार्ड में समान तरह से काम हाे. वार्ड 50 के पार्षद पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि एंटी लार्वा छिड़काव कागजाें पर दिखाते हैं, अगर सही में हर वार्ड में किया हाे ताे हम पद से इस्तीफा दे देंगे, इस पर नगर आयुक्त ने चुप्पी साध ली. डाेर टू डाेर कूड़ा उठाव हाे नहीं रहा और यूजर चार्ज वसूल रहे हैं. जबकि बाेर्ड ने पहले भी निर्णय लिया कि अभी नहीं लेना है, सिर्फ हाेटल, विवाह भवन व रेस्टाेरेंट वालाें से ही लेना है.

सुधार के प्रयास हाे रहे हैं

नगर आयुक्तकूड़ा कलेक्शन प्वाइंट पर कहा कि बड़े शहर में कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट हाेते हैं, लेकिन यहां ताे चाैक-चाैराहे ही हैं. सुधार के प्रयास हाे रहे हैं. सफाईकर्मियाें के नहीं आने की शिकायत जांचने काे बायाेमेट्रिक लगाए हैं, फेस रीड करनेवाली मशीन भी मंगवा रहे हैं. सफाई एजेंसी टाॅयलेट की सफाई नहीं कर रही थी, उस पर जुर्माना लगाए हैं. दक्षिणी शहर की स्थिति ऐसी है कि हमारी गाड़ी फंस जाती है.

टकराव की आयी नौबत

सदन की कार्रवाई के दौरान हर थोड़ी-थोड़ी देर पर किसी न किसी कारण से विवाद होता रहा. कभी-कभी तो आपस में भिड़ने को तैयार हो गए. वार्ड दाे की पार्षद साेनी देवी ने आपराधिक घटनाओं काे लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की ताे वार्ड तीन के पार्षद गुलाम हैदर ने विराेध कर दिया.

खलीफाबाग चौक : ट्रैफिक सिग्नल को हटाने का निर्णय

पार्षदों ने मांग रखी की खलीफाबाग चौक पर सिग्नल के चालू होने की संभावना नहीं है. अगर चालू होता भी है, तो यहां जाम लगेगा. इसका प्रयोग सकारात्मक नहीं रहा है. सभी ने सिग्नल हटाने की मांग की, तो इस पर सहमति जता दी गयी है.

स्टेशन चौक : छोटा होगा का गोलंबर

स्टेशन चौक का गोलंबर भी छोटा होगा. सदन ने इस पर भी सहमति जता दी है. दरअसल, गोलंबर बड़ा रहने से गाड़ियों को गुजरने में कठिनाई होती है और अक्सर जाम लगता है. यह देख सिग्नल को हटाने का प्रस्ताव रखा गया और इसको मंजूर कर लिया गया.

महत्वपूर्ण बातें :

1. अड़गड़ा में बनेगा तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, डिजाइन तैयार कर लिया गया है.
2. दीपनगर में भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का होगा निर्माण, अतिक्रमण हटाने का दिया गया है निर्देश.
3. जवाहर टॉकीज की जमीन पर भी बनेगा मार्केटिंग कॉम्लेक्स, अतिक्रमण हटाने की होगी कार्रवाई.
4. शहर में होने वाले जलभराव को दूर करने के लिए 28 एचपी का पंप की हुई खरीद.
5. भोलानाथ आरओबी के पास क्षतिग्रस्त पानी की पाइपलाइन के लिए पुल निर्माण निगम से मिला 70 लाख रुपये.
6. वार्ड 33 में बनने वाले जलमीनार के लिए डीएम और कमिश्नर को दी गई जानकारी.
7. कव्वाली मैदान में बनेगा पार्क, शहर के दक्षिणी क्षेत्र के लिए होगा बेहतर उपहार.
8. लोहिया पुल की तरह चंपा नाला पुल पर भी लगेगी तिरंगी लाइट.
9. दक्षिणी शहर में ठाकुरबाड़ी के पास बनवाया जाएगा ट्रांसफर स्टेशन, जमीन की करायी जा रही मापी.
10. कनकैथी डंपिंग ग्राउंड की बाउंड्री का निर्माण कार्य हुआ पूरा.
11. बायोमेट्रिक मशीन के लिए जल्द होगा टेंडर.
12. लोहे का बड़ा वाला डस्टबिन की होगी खरीद.
13. डस्टबिन उपलब्ध हैं और इसका वितरण होने लगा है.
14. होल्डिंग टैक्स की वसूली में वृद्धि हुई है.
15. समर प्लान के तहत क्यूआरटी टीम गठित है और शिकायत पर पानी की परेशानी दूर हो रही है.
16. शहर के इंट्री प्वाइंट जीरोमाइल में गंदगी रहती है. सौंदर्यीकरण होगा.17. चंपापुल के पास तोरण द्वार बनेगा. आर्किटेक्ट को डिजाइन के लिए बोला गया है.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
35.6 ° C
35.6 °
35.6 °
47 %
0.1kmh
10 %
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
37 °
Mon
38 °
Tue
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close