Bhagalpur MC Board Meeting : बारिश के बाद जलजमाव, पार्षदों की उपस्थिति रही कम, कोरम पूरा नहीं होना बता किया Meeting postponed

Published by
By HelloCities24
Share

Bhagalpur MC General Board Meeting : नगर निगम में सामान्य बोर्ड की बैठक पहले दिन 24 जून सोमवार को पूरी नहीं हो सकी थी. लंबी चली बैठक को यह बता कर रोक दी गयी थी कि अब यह दूसरे दिन 25 जून को दिन के दो बजे से होगी. यह देरी से शुरू तो हो गयी लेकिन, पार्षदों की कम उपस्थिति पर करोम पूरा नहीं होना बता बैठक स्थगित कर दी गयी.

Bhagalpur MC General Board Meeting : नगर निगम में सामान्य बोर्ड की अधूरी बैठक 25 जून को पूरी होनी थी. दिन के दो बजे समय निर्धारित था. इससे पहले की बैठक होती, दो घंटे पहले बारिश होने लगी. बारिश के बाद पूरे शहर में जलजमाव हो गया. इस कारणवश बैठक में पार्षदों की उपस्थिति कम रही. देरी से बैठक शुरू होने के बाद भी पार्षद नहीं पहुंच सके थे. बैठक में जितने भी पार्षद मौजूद थे, उनलोगों ने मेयर डाॅ बसुंधरा लाल से अनुरोध किया कि बैठक कैंसिल कर दिया जाये. दक्षिणी शहर के पार्षदों से बात हुई है, उन सभी का कहना है कि बरसाती पानी से सड़कें डूब गयी है. ऐसे में घरों से निकलना मुमकिन नहीं हैं. मेयर ने पार्षदों की कम उपस्थिति पर कोरम पूरा नहीं होना बता बैठक स्थगित होने की घोषणा कर दी गयी.

जानिए, 26 जून को नहीं, तीन बाद क्यों होगी बैठक

बोर्ड की बैठक स्थगित करने से पहले यह फिर कब होगी, इस पर चर्चा हुई. इसमें तय किया गया कि 26 जून को दिन के 11 बजे बैठक होगी. इस पर नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने कहा कि हमारी बैठक पटना में है. अलग-अलग विभागों के साथ बैठक है. इस वजह से यहां बोर्ड की बैठक में उपस्थित नहीं हो सकेंगे. तीन दिन बाद जब पटना से लौटेंगे, तो बैठक में उपस्थित रहेंगे. मेयर मैडम अपनी सुविधा के अनुसार तीन दिन बाद की कोई भी तिथि निर्धारित कर सकती है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज