Bhagalpur News: शहर में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए नगर निगम ने नई पहल की है. मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने रविवार को वार्ड संख्या 37 और 33 में लगभग 62 लाख रुपये की लागत से सड़क और ढक्कनयुक्त नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान डिप्टी मेयर भी उनके साथ मौजूद रहीं.
वार्ड संख्या 37 में 13.42 लाख और 15.31 लाख रुपये की लागत वाली दो योजनाओं की शुरुआत की गई. वहीं, वार्ड संख्या 33 में 16.04 लाख और 17.57 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मोहल्लों की पुरानी समस्या खत्म होगी और लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-नालंदा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
कार्यक्रम के दौरान वार्ड 37 की पार्षद बबिता देवी, पार्षद प्रतिनिधि राजेश, पार्षद नुसरत, नगर निगम के अभियंता, संवेदक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. वहीं, वार्ड 33 में पार्षद अफसाना, पार्षद प्रतिनिधि बंटी अली, स्थायी समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा समेत अन्य जनप्रतिनिधि व लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में सभी मतदान केंद्रों पर 31 अगस्त को दावा-आपत्ति शिविर का आयोजन
मतदान केंद्र और मतदाता सूची पर विशेष समीक्षा, जानें आयोग के नये दिशा-निर्देश