Bhagalpur News : लोहिया पुल पर अतिक्रमणकारी दुकानदार अब गंदगी नहीं फैला सकेंगे. ऐसा करेंगे तो उन्हें आर्थिक दंड लगेगा. ये फैसला मेयर डा बसुंधरा लाल ने 5 जुलाई शुक्रवार को बैठक में ली है. शहर की साफ सफाई के संदर्भ में बैठक की और निर्देश का पालन करने कही. साथ ही यह हिदायत दी है कि 10 दिनों के बाद फिर बैठक बुलायी जायेगी. सभी संबंधित प्रभारी अपना-अपना कार्य प्रतिवेदन 10 दिन के बाद प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे.
Bhagalpur Lohia Bridge : बिहार के भागलपुर में लोहिया पुल के ऊपर या नीचे किसी दुकानदार की ओर गंदगी फैलायी गयी, तो उन्हें आर्थिक दंड देना होगा. यह बातें मेयर ने बैठक में कही और निर्देशित किया गया कि वहां विशेष नजर रखी जाये. यदि तय समय सीमा के बाहर कूड़ा-कचरा, यत्र -तत्र फैलाया जाता है तो हर हाल में दंड देना होगा. यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी. मार्केट एरिया में लगातार कैंपेनिंग करने के लिए अतिक्रमण दस्ता व सफाई प्रभारी को निर्देशित किया गया. वहीं, कचरा प्रबंधन के लिए माइकिंग के जरिये लोगों को बताया जायेगा कि सुबह 10 बजे के पहले और रात 08 बजे के बाद ही कूड़ा फेंकने का प्रावधान रहेगा. इस बीच यदि कोई भी गंदगी यत्र तत्र फैलता है तो वह आर्थिक दंड के भागी होंगे. साथ ही उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी.
मेयर डा बसुंधरा लाल ने कही कि सभी जोन में स्थित होटल, रेस्टोरेंट, लॉज, विवाह भवन का सर्वे करना सुनिश्चित करें. यह देखें कि कितने पंजीकृत तौर पर कार्यरत हैं और कितने पंजीकृत नहीं है. जो पंजीकृत नहीं है उन्हें पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. साथ ही कचरा निस्तारण के लिए सभी को मार्गदर्शन दिया जाना सुनिश्चित करें.
कचरा से खाद बनाने के लिए निर्मित पिट का उपयोग करें
गीला व सूखा कचरा को रिसाइकल कर उर्वरक बनाने के लिए पिट बनाया गया है उसे ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाया जाये. भूतनाथ परिसर स्थित नवनिर्मित पिट का उपयोग करने के लिए मेयर ने निर्देशित किया.
कचरा प्वाइंट चिन्हित कर स्थल पर प्लेटफॉर्म बनाएं
शहर के सभी जोन में स्थित कचरा प्वाइंट को चिन्हित कर उक्त स्थल पर प्लेटफॉर्म बनाया जाये, जिससे कचरा उठाने के बाद भी गंदगी न फैल सके. साथ ही उक्त सभी स्थल पर चुना व ब्लीचिंग पाउडर की सुविधा उपलब्ध करायी जाये.
दुरुस्त कराया जयेगा शौचालय
सभी जोन में जितने भी पब्लिक व कम्युनिटी टॉयलेट स्थित हैं. सभी का सर्वे किया जाये कि वहां क्या समस्या है. पानी, लाइट, दरवाजा, अतिक्रमण आदि सभी समस्याओं का आकलन कर जल्द से जल्द सभी शौचालय को दुरुस्त किया जाये.
मेडिकल वेस्ट जहां-तहां फेंकने पर लगेगा आर्थिक दंड, होगी कड़ी कार्रवाई
मेडिकल एजेंसी यत्र -तत्र मेडिकल वेस्ट को फेंकते हैं उन पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. तत्पश्चात संबंधित पर आर्थिक दंड के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.