Home बिहार भागलपुर सिटी भागलपुर गृह रक्षक भर्ती: 308 उम्मीदवार शारीरिक और चिकित्सीय जांच में सफल

भागलपुर गृह रक्षक भर्ती: 308 उम्मीदवार शारीरिक और चिकित्सीय जांच में सफल

0
भागलपुर गृह रक्षक भर्ती: 308 उम्मीदवार शारीरिक और चिकित्सीय जांच में सफल
रंजिश में दहियार को मारी गोली

Bhagalpur News: भागलपुर जिले में गृह रक्षकों (होम गार्ड्स) की भर्ती प्रक्रिया के तहत आज विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में शारीरिक दक्षता और चिकित्सीय जाँच परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान 308 उम्मीदवारों को चिकित्सकीय जाँच में फिट और सभी दैनिक परीक्षणों में सफल घोषित किया गया.

1600 मीटर दौड़ से शुरू हुई परीक्षा

आज की परीक्षा में कुल 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 1008 उम्मीदवार शामिल हुए. सबसे पहले 1600 मीटर की दौड़ हुई, जिसमें 390 उम्मीदवार सफल रहे.

ऊंचाई और सीने की माप में 37 हुए बाहर

दौड़ में सफल हुए 390 उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीने की माप की गई. निर्धारित मापदंडों को पूरा न कर पाने के कारण 37 उम्मीदवार असफल घोषित किए गए.

अंतिम चरण में 308 को मिली सफलता

इसके बाद, 353 उम्मीदवारों ने ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में भाग लिया. इस चरण में 44 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षा में अनफिट व असफल पाए गए. अंततः, 308 उम्मीदवार चिकित्सीय जाँच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किए गए. परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version