आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
Categories: क्राइम

BHAGALPUR : जमीन विवाद में चली गोली, भाइयों के बीच चली गोली में पुलिस ने की खोखा व जिंदा कारतूस बरामद

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur में जमीनी विवाद में भाइयों के बीच 4 राउंड गोली चलने का मामला सामने आया है. यह घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के श्यामनगर चौक लोदीपुर में घटी है. पुलिस ने खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Lodipur shooting incident लोदीपुर में जमीनी विवाद को लेकर बताया जाता है कि रितेश मेहता ने अपने भाइयों को दशहत में लाने के ख्याल से 4 राउंड गोली चला दी. गोली चलते ही आस पास के सभी लोगों में अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार नीरज मेहता, मिथिलेश मेहता और रितेश मेहता तीनों सहोदर भायी हैं. गोली चलने को लेकर नीरज मेहता की पत्नी मंजू देवी ने लोदीपुर थाना में लिखित आवेदन दी है.

मंजू देवी का आरोप

देवर रितेश मेहता जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं. कराटे का शिक्षक भी हैं. दबंग प्रवृत्ति का भी है. हमसभी का हिस्सा भी हड़पना चाहता है. पहले भी लड़ाई झगड़ा हुआ था. लोदीपुर थाना अध्यक्ष श्यामला कुमार आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें