भागलपुर डीएम ने तटबंध निर्माण कार्य का लिया जायजा
Bhagalpur News: भागलपुर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को नवगछिया प्रखंड के इस्माइलपुर बिंद टोली में चल रहे महत्वपूर्ण तटबंध निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. यह तटबंध पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान स्पर संख्या 7 और 8 के बीच 142 मीटर की लंबाई में क्षतिग्रस्त हो गया था.
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने जिलाधिकारी को परियोजना की प्रगति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इस 142 मीटर के क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण और पुराने तटबंध को ऊंचा करने के लिए 33.5 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गई है. यह कार्य विधिवत विभागीय अनुमति और संविदा के तहत तेजी से चल रहा है.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चौधरी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि इस तटबंध का निर्माण क्षेत्र को आगामी बाढ़ के खतरे से सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
कार्यपालक अभियंता ने जिलाधिकारी को बताया कि तटबंध निर्माण में मिट्टी भराई का कार्य सफलतापूर्वक हो चुका है और वर्तमान में तटबंध को ऊंचा करने का कार्य प्रगति पर है, जिसे 15 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस निरीक्षण के दौरान नवगछिया अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी भी जिलाधिकारी के साथ मौजूद थे.