Bhagalpur News: भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने नीलाम पत्र वाद के लंबित मामलों की गहन समीक्षा की. इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी ने की.
बैठक के दौरान, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में कुल 64 नीलाम पत्र पदाधिकारी कार्यरत हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि कई पदाधिकारियों द्वारा मामलों के निष्पादन की स्थिति संतोषजनक है और साथ ही निष्पादित मामलों को विभागीय पोर्टल पर भी नियमित रूप से अपलोड किया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक निष्पादित मामले आधिकारिक विभागीय पोर्टल पर अपलोड नहीं किए जाते, तब तक विभाग उन्हें पूर्ण रूप से निष्पादित नहीं मानेगा.
इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए, जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने जिले के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को अगले दो दिनों के भीतर अपने सभी निष्पादित मामलों को अनिवार्य रूप से विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने नीलाम पत्र वाद के मामलों के निष्पादन की गति में और तेजी लाने के लिए भी निर्देशित किया.
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि दो दिनों के बाद इस प्रगति की पुन: समीक्षा की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा.
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सुधीर कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक, जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.