Bhagalpur News : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को भागलपुर स्थित जिला स्कूल में बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर और मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को समयबद्ध और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान वरीय पदाधिकारी श्री देवेंद्र प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि भागलपुर जिले में निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों, चालकों, खलासियों, क्लीनरों और पुलिसकर्मियों — जिन्होंने प्रथम प्रशिक्षण के दौरान प्रपत्र-12 (Form-12) जमा किया है — उन्हें डाक मतपत्र (Postal Ballot) के माध्यम से मतदान करने का अवसर दिया गया है.
डाक मतपत्र द्वारा मतदान की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक जिले के छह फैसिलिटेशन सेंटरों पर आयोजित की जा रही है। इनमें इंटर स्तरीय जिला स्कूल, नवस्थापित जिला स्कूल खिरनी घाट, मारवाड़ी पाठशाला, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, मुस्लिम माइनॉरिटी हाई स्कूल और मुस्लिम माइनॉरिटी इंटर कॉलेज शामिल हैं.
निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अपना मतदान करते समय नियुक्ति पत्र और EPIC (मतदाता पहचान पत्र) अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के मुंगेर से सबौर तक मरीन ड्राइव परियोजना तेज, EPC मोड पर अडाणी करेगी निर्माण


 


