Bhagalpur News: भागलपुर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को नगर निगम क्षेत्र के बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण किया. उन्होंने क्रमशः टीएनबी कॉलेजिएट और सीटीएस चर्च मैदान में बने शिविरों में आवासन, भोजन, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, मानव व पशु चिकित्सा जैसी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भोजन कर रहे लोगों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा और उनसे पूरी व्यवस्था पर फीडबैक लिया.
अधिकांश लोगों ने व्यवस्था पर संतोष जताया और प्रसन्नता व्यक्त की. टीएनबी कॉलेजिएट शिविर में उन्होंने बच्चों से हाल-चाल जाना, उन्हें पढ़ाई और खेल-कूद की उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया और उनका उत्साहवर्धन किया. सीटीएस चर्च मैदान के स्वास्थ्य शिविर की पंजी देखने पर पाया गया कि अब तक 108 लोगों की स्वास्थ्य जांच हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें-बिहार में DSP की संपत्ति देखकर उड़ जाएंगे होश, घर पर मिली दौलत की खान
उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सकों से बातचीत की. खाना बनाने वाले रसोइयों को उन्होंने निर्देश दिया कि तेल और मसाले का प्रयोग कम से कम किया जाए, ताकि स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर न पड़े. मौके पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, नगर निगम के उप नगर आयुक्त, वरीय उप समाहर्ता अंकिता कुमारी और स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
जिलाधिकारी ने बच्चों को दी पढ़ाई और खेल की प्रेरणा
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने बताया कि शिविर में न केवल रहने और खाने की व्यवस्था है, बल्कि पढ़ाई और खेलने की भी पूरी सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे समय का सदुपयोग करें और पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लें.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में DSP के ठिकानों पर SUV का छापा, 75 लाख कैश जब्त, FIR दर्ज
रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन