Bhagalpur News: भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के योजनाओंकी समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
Bhagalpur News: भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के योजनाओंकी समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस समीक्षात्मक बैठक में राजस्व, जिला ग्रामीण विकास, सड़क, पंचायती राज, चिकित्सा, शिक्षा, योजना, समाज कल्याण, जीविका, समेकित बाल विकास सेवाएं, उद्योग, कृषि, मत्स्य, आपूर्ति, पशुपालन, परिवहन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई.
सभी विभागों को अपनी-अपनी योजनाओं को यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुनील कुमार रंजन सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.