डीडीसी ने किया नवगछिया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण
Bhagalpur: भागलपुर जिला के उप विकास आयुक्त (DDC) प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को नवगछिया प्रखंड कार्यालय का व्यापक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का उद्देश्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना, प्रशासनिक व्यवस्था की जवाबदेही सुनिश्चित करना और नवगछिया को मॉडल प्रखंड के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस पहल करना था.
निरीक्षण के दौरान डीडीसी सिंह ने प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रमुख कार्यालयों पशुपालन विभाग, कृषि कार्यालय, नगर परिषद, प्रखंड संसाधन केंद्र तथा सम्राट अशोक भवन का क्रमवार दौरा किया. उन्होंने संबंधित कार्यालयों में उपलब्ध अभिलेखों का सूक्ष्म परीक्षण किया. विशेष रूप से आगत-निर्गत पत्र पंजी, उपस्थिति रजिस्टर, रोकड़ बही, अनुक्रणिका पंजी और विकास योजनाओं से संबंधित पंजियों की स्थिति का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई पंजियां अद्यतन नहीं थीं और उनमें निर्धारित मानकों के अनुरूप संधारण नहीं किया गया था. डीडीसी ने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा और निर्देशित किया कि सभी अभिलेख नियमित रूप से अद्यतन किए जाएं. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पारदर्शिता तभी सुनिश्चित हो सकती है जब रिकॉर्ड व्यवस्थित और सुसंगत रूप में रखे जाएं.
निरीक्षण के दौरान सिंह ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक समय पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), चापाकल मरम्मति योजना, 15वें और 6ठें वित्त आयोग की योजनाएं, आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था जैसी योजनाएं सीधे जनता की बुनियादी आवश्यकताओं से जुड़ी हैं, इसलिए इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
निरीक्षण के साथ-साथ जिला स्तरीय टीम द्वारा नवगछिया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में चयनित योजनाओं की भौतिक जांच भी कराई गई. इसमें निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, कार्य की प्रगति, उपयोगिता तथा तकनीकी मानकों के अनुपालन का आकलन किया गया. डीडीसी ने यह स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता, लापरवाही या वित्तीय गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
निरीक्षण के अंत में सिंह ने कहा कि नवगछिया को एक मॉडल प्रखंड के रूप में विकसित करने की प्रशासन की स्पष्ट मंशा है. इसके लिए योजनाओं का प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन अनिवार्य है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित फील्ड विज़िट करें, सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करें और प्रत्येक योजना की जमीनी स्थिति की निगरानी सुनिश्चित करें.
डीडीसी ने कहा कि यह निरीक्षण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक व्यापक प्रशासनिक सुधार की दिशा में कदम है. इसका उद्देश्य जनता को बेहतर सेवा देना और प्रशासनिक जवाबदेही को मजबूत करना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे निरीक्षणों से प्रखंड स्तर पर पारदर्शिता और प्रभावशीलता में उल्लेखनीय सुधार आएगा.
उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, नवगछिया, निदेशक (लेखा), सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (जिला परिषद), प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, जिला अभियंता सहित कई प्रशासनिक व तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे.