Bhagalpur DDC ने कचरा प्रबंधन केंद्र का किया उद्घाटन
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के उप विकास आयुक्त(DDC) प्रदीप कुमार सिंह ने सबौर प्रखंड के बैजलपुर पंचायत में बने ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र पंचायत में जमा होने वाले कचरे को सही तरीके से निपटाने के लिए बनाया गया है. इससे गांव की सफाई और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी.
डीडीसी ने कहा कि गांवों में सफाई केवल एक योजना नहीं, बल्कि लोगों की आदत और जीवनशैली बननी चाहिए. उन्होंने बताया कि बैजलपुर में बना यह केंद्र बाकी पंचायतों के लिए भी एक अच्छा उदाहरण है.
इसके बाद उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय में बने नए पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया. यह पुस्तकालय गांव के युवाओं को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा. साथ ही, यह एक सांस्कृतिक और शैक्षणिक केंद्र के रूप में भी काम करेगा.
डीडीसी ने पंचायत में सफाई कर्मियों से मिलकर उनसे काम में आने वाली दिक्कतों के बारे में पूछा. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत समस्याओं का हल निकालने के निर्देश दिए.
उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) से कहा कि वे अपने-अपने इलाकों की जरूरतों को देखकर हर पंचायत में कम से कम एक सामुदायिक सुविधा जरूर बनवाएं. यह सुविधा शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, पानी बचाने या किसी और जनहित के काम से जुड़ी हो सकती है.
उन्होंने कहा कि गांव में पुस्तकालय बनाना एक नई सोच को दिखाता है, और ऐसी कोशिशों को बाकी पंचायतों में भी दोहराया जाना चाहिए.
इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, सरकारी अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. सभी ने इस पहल की सराहना की.