Bhagalpur News : भागलपुर में छठ पर्व के बाद ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ने लगी है. बुधवार सुबह से ही विक्रमशिला और अंग एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में सीट पाने के लिए यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने इस बार एक अनोखा प्रयोग किया. एडीआरएम मालदा, शिव प्रसाद कुमार की देखरेख में आरपीएफ ने यात्रियों को टिकट के आधार पर नंबरिंग सिस्टम के तहत लाइन में खड़ा किया और उसी क्रम में जनरल कोचों में चढ़ाया गया.
दो अतिरिक्त कोचों से यात्रियों को मिली राहत
भीड़ को देखते हुए विक्रमशिला और अंग एक्सप्रेस में दो-दो जनरल कोच बढ़ाए गए. इससे यात्रियों को पिछली बार की तरह धक्का-मुक्की या सीट को लेकर मारामारी नहीं करनी पड़ी. विक्रमशिला एक्सप्रेस के छह जनरल कोचों में करीब 650 यात्रियों को आराम से बैठने की व्यवस्था की गई, जबकि अंग एक्सप्रेस में भी समान संख्या में यात्रियों ने सफर किया.
31 अक्टूबर तक विशेष ड्यूटी, एडीआरएम की निगरानी में टीम तैनात
भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडीआरएम शिव प्रसाद कुमार के नेतृत्व में डीपीओ सचिन कुमार, सीनियर डीसीएम अंजन और मालदा मंडल के आधा दर्जन अधिकारियों को भागलपुर स्टेशन पर 31 अक्टूबर तक विशेष ड्यूटी पर लगाया गया है. स्टेशन पर लगातार एनाउंसमेंट करने और ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में किसी प्रकार का बदलाव न करने का निर्देश भी जारी किया गया है ताकि अफरातफरी की स्थिति न बने.
चुनाव के कारण इस बार भीड़ बंटने की उम्मीद
एडीआरएम के अनुसार, विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार छठ के बाद यात्रियों की भीड़ कुछ कम रहने की संभावना है. दिल्ली सहित अन्य राज्यों से घर लौटने वाले प्रवासियों में कई लोग ऐसे हैं जो मतदान के बाद ही अपनी कर्मभूमि लौटेंगे. वहीं दिहाड़ी मजदूर वर्ग के लोग फसल कटाई के बाद वापसी करेंगे. ऐसे में ट्रेनों में पिछले साल की तुलना में दबाव कम हो सकता है.
रेलवे ने किया सुरक्षा का विशेष इंतजाम
भागलपुर स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आरपीएफ की अतिरिक्त तैनाती के साथ ही हर कोच में गश्ती दल को अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन का दावा है कि त्योहार और चुनावी सीजन के दौरान यात्रियों को बिना परेशानी के सफर की सुविधा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-बिहार के मुंगेर से सबौर तक मरीन ड्राइव परियोजना तेज, EPC मोड पर अडाणी करेगी निर्माण

