Bhagalpur Crime: बिहार के भागलपुर में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सदानंद मोदी को शनिवार देर रात टारगेट कर गोली चला दी. गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए.

Bhagalpur Crime: बिहार के भागलपुर में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सदानंद मोदी(Sadanand Modi) को शनिवार देर रात टारगेट कर गोली चला दी. गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए. घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र की है. इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कोई कह रहा है कि नशाखोरी के खिलाफ आवाज उठायी थी, जिसका के बाद बदमाशों ने पूर्व पार्षद को निशाना बनाया. वहीं, यह भी चर्चा हो रही कि किसी बात को लेकर मारपीट हो गई और इसमें पूर्व पार्षद पर रिवाल्वर तान दिया और गोली चला दी.
बिहार की खबरें यहां पढ़ें
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. इस घटना का आरोप सोनू बिहारी और उसके पिता सुनील बिहारी पर लगाया गया है.
सिकंदरपुर पानी टंकी के पास

पूर्व पार्षद पर फायरिंग की घटना सिकंदपुर पानी टंकी के पास हुई है. पानी टंकी नगर निगम के जोनल कार्यालय परिसर में स्थित है. यहां निगम की योजना चल रही है और वे अक्सर यही मिला करते हैं. इस घटना को लेकर सदानंद मोदी ने आरोप लगाया कि नशेबाजी के खिलाफ आवाज उठाने का परिणाम है कि उनपर गोली चली है. उन्होंने इस फायरिंग का आरोप सोनू बिहारी और उसके पिता सुनील बिहारी पर लगाया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
सिटी डीएसपी-2 पहुंचे घटना स्थल पर, गोली के खोखे किए बरामद
भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सदानंद मोदी पर फायरिंग की सूचना पाकर सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस बलों के साथ मामले की तहकीकात शुरू की. डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए गए हैं और इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा पहले से ही लगते रहा है. इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी.