BhagalpurCity: बिहार के भागलपुर में अब खगोल विज्ञान से जुड़े अध्ययन और प्रयोग किए जा सकेंगे.
BhagalpurCity: बिहार के भागलपुर में अब छात्र खगोल विज्ञान से जुड़े अध्ययन और प्रयोग कर सकेंगे. यहां पहला एस्ट्रोनॉमी लैब यानी खगोल विज्ञान प्रयोगशाला मार्च में बनकर तैयार होगा. इसका निर्माण बरारी रोड में सुंदरवन के पास हो रहा है. करीब 1.24 करोड़ से भवन का निर्माण कराया जा रहा है. छात्र उच्च गुणवत्ता की दूरबीनों से सितारे, ग्रह, नेबुला और आकाश गंगाओं जैसे खगोलीय पिंडों का अध्ययन कर सकेंगे. खगोल विज्ञान से जुड़ेइमर्सिव वर्कशॉप, व्याख्यान और इंटरैक्टिवस्टारगेजिंगग सत्र आयोजित भी हो सकेगा. खगोल विज्ञान से जुड़े मूल सिद्धांतों के बारे में पढ़ायी भी हो सकेगी.
शहर में पहला काम प्रयोगशाला भवन का होगा पूरा
इस साल शहर में पहला काम प्रयोगशाला भवन का पूरा होगा. नगर निगम का दावा है कि खगाेल विज्ञान प्रयोगशाला मार्च में बनकर तैयार होगा.
छात्रों को लाइब्रेरी की भी मिलेगी सुविधा
खगोल विज्ञान केंद्र में छात्रों को लाइब्रेरी की भी सुविधा मिलेगी. इसमें छात्रों को ज्ञान अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा. भवन में नगर निगम का जोनल कार्यालय भी होगा, जहां से वार्डों की मॉनीटरिंग हो सकेगी.
लाइब्रेरी में और क्या रहेगी सुविधा?
- कई तरह की किताबें पढ़ने को मिलेगा.
- विभिन्न तरह की भाषाओं की किताबें रहेंगी.
- शांतिपूर्ण माहौल मिलेगा, जिससे मन पढ़ाई में एकाग्र रहेगा.
- पढ़ने के लिए ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने होंगे.
- सभी वर्ग के लोगों को किताबें पढ़ने का समान मौका मिलेगा.
- समाचार पत्र और पत्रिकाएं भी पढ़ने को मिलेगा.
- डिजिटल थकान से राहत पा सकेंगे.
किताबों के अलावा, अनुसंधान मूल्य और स्थानीय महत्व वाले दस्तावेजों को भी देख सकेंगे. पुराने अभिलेखों और संदर्भों का भी अध्ययन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: पोरबंदर में कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत, देखें वीडियो