Bhagalpur City: भागलपुर में बरारी वाटर वर्क्स मजदूर नाराज है. काम करा कर उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है. मजदूरों ने आज रविवार से काम ठप करने का निर्णय लिया है. दरअसल, गंगा का पानी को लाने के लिए चैनल बनाने का काम जिन मजदूरों से लिया जा रहा है, उन्हें निगम से मानदेय नहीं मिल रहा है. इससे वे सभी नाराज है. दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों ने हाथ खड़े कर दिये हैं. क्योंकि, 15 दिनों तक कार्य करने के बदले मजदूरी का भुगतान नहीं किया है. इस कारणवश रविवार से गाद हटाने का कार्य बंद करने का मजदूरों ने निर्णय लिया है. इससे जल भंडारण में परेशानी हो सकती है.
बता दें कि अस्थायी पंपिंग स्टेशन नदी के बीच में बनाया गया है. यहां से इंटेकवेल तक पानी पहुंचाने के लिए कैनाल बनाया गया है. जिसके सहारे वाटर वर्क्स में पानी का भंडारण कार्य शोधन के लिए किया जाता हैं लेकिन, कैनाल व अस्थायी पंपिंग स्टेशन तक पानी पहुंचाने में गाद की समस्या हैं. इस गाद को हटाने के लिए निगम के जलकल शाखा द्वारा 15 मजदूरों से कार्य करा रहा है.
इसे भी पढ़ें:
भागलपुर में धीमी गति से पंचायत सरकार भवन बनने पर मुखिया को किया जायेगा शोकॉज
भागलपुर स्मार्ट सिटी में इंडिया गेट की तरह में बनेगा ढेबर गेट, 25 लाख आयेगा खर्च
हवाई अड्डा में 04 लाख 50 हजार स्क्वायर फीट में बनेगा ग्रीन कॉयर नेट, जानें पूरी व्यवस्था
बिहार के भागलपुर में 8 बीडीओ को शोकॉज, जानें पूरा मामला