Bhagalpur City: भागलपुर सिटी में 04 महत्वपूर्ण फीडर आज शनिवार को शटडाउन रहेगा. कौन फीडर कितनी देर तक रहेगा बंद, आइए जानते हैं.
Bhagalpur City: भागलपुर सिटी में 04 महत्वपूर्ण फीडर आज शनिवार को शटडाउन रहेगा. शहर के दक्षिण में तीन फीडरों मिरजानहाट, पटल बाबू एवं हबीबपुर की आपूर्ति पर रोक लगी रहेगी. उक्त तीनों फीडर से सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी. सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि मिरजानहाट फीडर की लंबी लाइन को बीच से अलग किया जायेगा. इस कार्य को लेकर उक्त फीडरों की बिजली बंद रखी जायेगी.
इसे भी पढ़ें
यूनिवर्सिटी फीडर: 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा बंद
नाथनगर पावर सब स्टेशन के यूनिवर्सिटी फीडर की भी बिजली शनिवार दिन के 11 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगा. इससे साहेबगंज, नरगा सहित कई जगहों को बिजली नहीं मिलेगी. सहायक विद्युत अभियंता स्वर्णिम कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट वर्क के तहत खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने का काम होगा.