आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bhagalpur City:भागलपुर सिटी में बनेगा निगम का पहला मार्केटिंग कॉम्पलेक्स, कोरोबारियों को मिलेगा नया बाजार

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur City: बिहार के भागलपुर में दीपनगर चौक पर नगर निगम का पहला मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा. इसकी कवायद शुरू हो गयी है. यह मार्केट 07 फ्लोर का बनेगा.

Bhagalpur City:बिहार के भागलपुर में जल्द ही कोराबारियों को एक नया बाजार मिलेगा. इससे न सिर्फ कारोबार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि मुख्य बाजार की भीड़ में भी कमी आयेगी. दरअसल, नगर निगम का पहला मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स दीपनगर चौक पर बनेगा और इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. निगम की खाली जमीन पर सात फ्लोर का मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा. यह जी 5 स्टोरेज बेसमेंट मार्केटिंग कॉम्पलेक्स होगा. निगम प्रशासन ने प्रपोजल को स्वीकृत कर दिया है. नगर सरकार की कैबिनेट ने सहमति जतायी थी, जिसके बाद प्रोसिडिंग में लाया गया. अब निगम प्रशासन डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी बहाल करने जा रही है.

कंसल्टेंट एजेंसी बनायेगा डिजाइन व ड्राइंग

निगम की ओर से अल्पकाली कोटेशन आमंत्रण सूचना जारी की है. यह दो बिड मैथेलॉजी के तहत है. निविदा 08 एवं 09 अप्रैल को खुलेगा. इसके साथ कंसल्टेंट एजेंसी चयनित हो जायेगी. चयनित कंसल्टेंट एजेंसी के लिए डिजाइन, ड्राइंग, सर्वेक्षण, अनुसंधान, परीक्षण, प्राक्कलन निर्माण के साथ डीपीआर बनना अनिवार्य होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

निगम के आंतरिक संसाधन में होगी बढ़ोतरी

नगर निगम कार्यालय में प्री-बिड मीटिंग होगी. इसकी तिथि 27 मार्च निर्धारित की गयी है. मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनने से कारोबारियों को कारोबार के लिए एक नयी जगह मिलेगी. शहर में मार्केट का विस्तार होगा. इसकी दुकानें कारोबारियों को किराये पर दी जायेगी, इससे निगम के आंतरिक संसाधन में बढ़ोतरी होगी.

यहां भी बनेंगे मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स

1. सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर.

2. नाथनगर में कांजी हाउस3. जवाहर सिनेमा रोड में अरगरा की जमीन पर

शहर में पहला दीपनगर चौक पर मार्केटिंग कॉम्प्लेस बनेगा और के लिए डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी बहाल की जा रही है. कोटेशन आमंत्रण सूचना जारी की गयी है. एजेंसी चयनित होने के साथ डीपीआर बनने लगेगा.-आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी, नगर निगम, भागलपुर

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24

अन्य खबरें