भागलपुर में ट्रैफिक थाना भवन बनाने की मिली मंजूरी.
Bhagalpur City: भागलपुर शहर में ट्रैफिक थाना भवन बनेगा. इसको मंजूरी मिल गयी है. इस पर 04.59 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एजेंसी की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
Bhagalpur City: भागलपुर शहर में ट्रैफिक थाना भवन बनेगा. इसको मंजूरी मिल गयी है. इस पर 04.59 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एजेंसी की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ट्रैफिक थाना भवन बन जाने से इसकी कमी दूर हो जायेगी. भवन का निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कांट्रैक्टर के माध्यम से करायेगा.
कांट्रैक्टर बहाली के लिए निविदा जारी की गयी है. 17 मार्च को तकनीकी बिड खोला जायेगा. भवन निर्माण पर करीब 04 करोड़ 59 लाख 16 हजार 328 रुपये खर्च आयेगा. सब कुछ ठीक रहा, तो अप्रैल से भवन बनने लगेगा.
भागलपुर में आज 04 फीडर रहेगा शटडाउन, कब तक नहीं रहेगी बिजली?
चयनित एजेंसी के लिए 16 महीने में भवन बनाकर तैयार करना अनिवार्य किया गया है. निगम चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट करेगी और इसके बाद उन्हें वर्क ऑर्डर जारी करेगा. यह भवन जीरोमाइल में बस स्टैंड के नजदीक बनेगा.
ट्रैफिक थाने की बिल्डिंग जी प्लस फोर बनेगा. इसके साथ आउट हाउस रहेगा. चयनित एजेंसी को इस प्रोजेक्ट से ही विद्युतीकरण कार्य भी कराना होगा.