आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bhagalpur City: भागलपुर शहर में बनेगा ट्रैफिक थाना भवन, खर्च होंगे 04.59 करोड़ रुपये

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur City: भागलपुर शहर में ट्रैफिक थाना भवन बनेगा. इसको मंजूरी मिल गयी है. इस पर 04.59 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एजेंसी की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

Bhagalpur City: भागलपुर शहर में ट्रैफिक थाना भवन बनेगा. इसको मंजूरी मिल गयी है. इस पर 04.59 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एजेंसी की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ट्रैफिक थाना भवन बन जाने से इसकी कमी दूर हो जायेगी. भवन का निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कांट्रैक्टर के माध्यम से करायेगा.

कांट्रैक्टर बहाली के लिए निविदा जारी की गयी है. 17 मार्च को तकनीकी बिड खोला जायेगा. भवन निर्माण पर करीब 04 करोड़ 59 लाख 16 हजार 328 रुपये खर्च आयेगा. सब कुछ ठीक रहा, तो अप्रैल से भवन बनने लगेगा.

इसे भी पढ़ें

भागलपुर सिटी में इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक, PM कार्यक्रम के चलते जान लें ट्रैफिक व्यवस्था

भागलपुर में आज 04 फीडर रहेगा शटडाउन, कब तक नहीं रहेगी बिजली?

16 महीने में भवन बनाकर तैयार करना अनिवार्य

चयनित एजेंसी के लिए 16 महीने में भवन बनाकर तैयार करना अनिवार्य किया गया है. निगम चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट करेगी और इसके बाद उन्हें वर्क ऑर्डर जारी करेगा. यह भवन जीरोमाइल में बस स्टैंड के नजदीक बनेगा.

जी प्लस फोर बनेगा बिल्डिंग

ट्रैफिक थाने की बिल्डिंग जी प्लस फोर बनेगा. इसके साथ आउट हाउस रहेगा. चयनित एजेंसी को इस प्रोजेक्ट से ही विद्युतीकरण कार्य भी कराना होगा.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें