Bhagalpur City: भागलपुर में 31 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन ठप है. इसको अब दूसरे नजदीकी केंद्रों से टैग किया जायेगा.
Bhagalpur City: भागलपुर जिले में 31 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन ठप है. इसको अब दूसरे नजदीकी केंद्रों से टैग किया जायेगा. उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह ने समीक्षा के दौरान 31 केंद्रों को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों से टैग करने का निर्देश दिए हैं. डीडीसी ने आईसीडीएस के कार्यों की समीक्षा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ की है. इसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 14 जनवरी तक 90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का आदेश दिया गया है.
आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की समीक्षा की गयी. बताया गया कि जिले में कुल 3082 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत है. स्वीकृत केंद्र के विरूद्ध 3051 केंद्र संचालित है. शेष 31 केंद्रों को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों से टैग कर संचालित कराने का निर्देश दिया गया है. मनरेगा एवं आइसीडीएस अभिशरण अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में गति लाने का लाने को कहा गया. साथ ही जिन प्रखंडों की प्रगति संतोषजनक नहीं है उन प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है.
किराये पर संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में मानक के अनुरूप संचालित कराते हुए किराये का भुगतान ससमय मकान मालिक के खाते में करने काे कहा गया है.
आंगनबाड़ी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं यानी, पेयजल, शौचालय, बिजली की उपलब्धता की भी समीक्षा की गयी. भागलपुर जिले में कुल 94 प्रतिशत केंद्रों पर पेयजल, 90 प्रतिशत केन्द्रों पर शौचालय एवं 92 प्रतिशत केन्द्रों पर बिजली सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. शेष मूलभूत सुविधा विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संबंधित विभाग से पुनः समन्वय स्थापित कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में 1 से 2 वर्ष के बच्चों का आधार बनवाते हुए लक्ष्य प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: छुट्टी पर गयीं नगर आयुक्त, गैरमौजूदगी में नहीं होगा फैसला, कंबल के बिना ठिठुरने को मजबूर गरीब