Bhagalpur City: भागलपुर जिले में 11 बीडीओ और सीओ के लिए नया कार्यालय भवन बनेगा. इस पर 47.36 करोड़ खर्च आयेगा. कार्यालय भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर ठेका एजेंसी के माध्यम से करायेगा.
Bhagalpur City: भागलपुर जिले में 11 बीडीओ और सीओ के लिए नया कार्यालय भवन बनेगा. इस पर 47.36 करोड़ खर्च आयेगा. कार्यालय भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर ठेका एजेंसी के माध्यम से करायेगा. दरअसल, ये भवनहीन, जर्जर या मरम्मत कराने लायक कार्यालय भवन नहीं है. इसकी वजह से वहां आवास सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनाने का निर्णय भवन निर्माण विभाग ने लिया है.
उन्होंने अंचलों को चिह्नित किया और संबंधित अंचलाधिकारियों को पत्र भी भेज दिया है. वहीं, उनको निर्माण स्थल का नजरी-नक्श एवं चौहद्दी उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि कार्यालय भवन के निर्माण कार्य के लिए आगे की कार्रवाई की जा सके.
पीरपैंती, बिहपुर, शाहकुंड, कहलगांव, सबौर, नवगछिया व सन्हौलाप्राक्कलिक राशि : 16 करोड़ 62 लाख 10 हजार रुपये
गोराडीह, नाथनगर, नारायणपुर व इस्माइलपुरप्राक्कलिक राशि : 30 करोड़ 74 लाख 17 हजार रुपये
जिले के पीरपैंती, बिहपुर, शाहकुंड, कहलगांव, सबौर, नवगछिया व सन्हौला के अंचलाधिकारियों से कहा गया है कि जर्जर या मरम्मत करने लायक कार्यालय भवन के नहीं रहने के कारण नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण होना है. कार्यालय निर्माण के लिए तकनीकी अनुमोदित मॉडल प्राक्कलन के आधार पर 16 करोड़ 62 लाख 10 हजार रुपये की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त है. वास्तुविदीय नक्शा के लिए आपके संबंधित प्रखंडों के निर्माण स्थल का नजरी-नक्शा व चौहद्दी की आवश्यकता है. गोराडीह, नाथनगर, नारायणपुर व इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी को भी पत्र भेजकर कहा है कि 30 करोड़ 74 लाख 17 हजार रुपये की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. कार्यालय निर्माण के लिए आपसे भी स्थल का नजरी-नक्शा एवं चौहद्दी उपलब्ध कराएं.