29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeभागलपुर सिटीBhagalpur City: भागलपुर में 11 बीडीओ और सीओ के लिए बनेगा नया...

    Bhagalpur City: भागलपुर में 11 बीडीओ और सीओ के लिए बनेगा नया कार्यालय भवन, 47,3600000 आयेगा खर्च

    Bhagalpur City: भागलपुर जिले में 11 बीडीओ और सीओ के लिए नया कार्यालय भवन बनेगा. इस पर 47.36 करोड़ खर्च आयेगा. कार्यालय भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर ठेका एजेंसी के माध्यम से करायेगा.

    Bhagalpur City: भागलपुर जिले में 11 बीडीओ और सीओ के लिए नया कार्यालय भवन बनेगा. इस पर 47.36 करोड़ खर्च आयेगा. कार्यालय भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर ठेका एजेंसी के माध्यम से करायेगा. दरअसल, ये भवनहीन, जर्जर या मरम्मत कराने लायक कार्यालय भवन नहीं है. इसकी वजह से वहां आवास सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनाने का निर्णय भवन निर्माण विभाग ने लिया है.

    उन्होंने अंचलों को चिह्नित किया और संबंधित अंचलाधिकारियों को पत्र भी भेज दिया है. वहीं, उनको निर्माण स्थल का नजरी-नक्श एवं चौहद्दी उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि कार्यालय भवन के निर्माण कार्य के लिए आगे की कार्रवाई की जा सके.

    यहां मरम्मत कराने लायक कार्यालय भवन नहीं

    पीरपैंती, बिहपुर, शाहकुंड, कहलगांव, सबौर, नवगछिया व सन्हौलाप्राक्कलिक राशि : 16 करोड़ 62 लाख 10 हजार रुपये

    इसे भी पढ़ें:

    खून से लथपथ था, अस्पताल पहुंचाया तो पता चला सैफ अली खान है… ऑटो ड्राइवर ने बतायी थर्रा देने वाली कहानी

    यहां भवनहीन प्रखंड कार्यालय

    गोराडीह, नाथनगर, नारायणपुर व इस्माइलपुरप्राक्कलिक राशि : 30 करोड़ 74 लाख 17 हजार रुपये

    प्रोजेक्ट को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

    जिले के पीरपैंती, बिहपुर, शाहकुंड, कहलगांव, सबौर, नवगछिया व सन्हौला के अंचलाधिकारियों से कहा गया है कि जर्जर या मरम्मत करने लायक कार्यालय भवन के नहीं रहने के कारण नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण होना है. कार्यालय निर्माण के लिए तकनीकी अनुमोदित मॉडल प्राक्कलन के आधार पर 16 करोड़ 62 लाख 10 हजार रुपये की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त है. वास्तुविदीय नक्शा के लिए आपके संबंधित प्रखंडों के निर्माण स्थल का नजरी-नक्शा व चौहद्दी की आवश्यकता है. गोराडीह, नाथनगर, नारायणपुर व इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी को भी पत्र भेजकर कहा है कि 30 करोड़ 74 लाख 17 हजार रुपये की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. कार्यालय निर्माण के लिए आपसे भी स्थल का नजरी-नक्शा एवं चौहद्दी उपलब्ध कराएं.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें