आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bhagalpur City: कल भागलपुर आ रहे हैं आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर, लोगों को जीवन जीने की कला का देंगे ज्ञान

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur City: आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर कल रविवार 9 मार्च को भागलपुर आ रहे हैं. गुरुदेव लोगों को जीवन जीने की कला का ज्ञान देंगे. कार्यक्रम में सैंडिस कंपाउंड में शाम 5.30 बजे आरंभ होगा.

Bhagalpur City: आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर कल रविवार 9 मार्च को भागलपुर आ रहे हैं. गुरुदेव लोगों को जीवन जीने की कला का ज्ञान देंगे. कार्यक्रम में सैंडिस कंपाउंड में शाम 5.30 बजे आरंभ होगा. गुरुदेव दिन के तीन बजे हेलिकॉप्टर से हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से वह सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल के आवास पर जायेंगे. कुछ देर रूककर कार्यक्रम स्थल सैंडिस कंपाउंड पहुंचेंगे. कार्यक्रम का समय शाम 5.30 बजे निर्धारित है.

अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल के अनुसार, कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा सहित सांसद, विधायक व प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी. गुरुदेव रात्रि विश्राम कर सोमवार को रवाना होंगे. यह शिविर आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन एवं सामाजिक संगठन समय द्वारा आयोजित की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है. अतुल ढंढंनिया, प्रदीप दास, अपेक्स मेंबर, ओपी सिंह, शरद सलारपुरिया, सुनील जैन, अनिल खेतान, अनुपम गर्ग, रोहित बाजोरिया, गिरधर मावंडीया, विशाल वर्मा, ध्रुव सिंह, बाल मुकुंद सिंघानीया कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं.

खंडित भगवान शिवलिंग के चमत्कारी हिस्से का दर्शन कराएंगे गुरुदेव

सोमनाथ में आक्रांताओं द्वारा खंडित भगवान शिवलिंग जो बिना किसी सतह के स्पर्श के सून्य मे चमत्कारी रूप से विराजित था. उसी शिवलिंग के चमत्कारी हिस्से का दर्शन गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर यहां पर कराएंगे, जो एक अद्भुत अवसर होगा.

आर्ट ऑफ लिविंग टेंपल ऑफ नॉलेज मंदिर का करेंगे उद्घाटन

भागलपुर में आर्ट ऑफ लिविंग टेंपल ऑफ नॉलेज मंदिर का उद्घाटन गुरुदेव द्वारा किया जायेगा.
सैंडिस कंपाउंड मे सैंड आर्टिस्ट माधवेंद्र द्वारा श्रीश्री रविशंकर का गंगा की मिट्टी से उनकी मूर्ति बनाई जा रही है. रेत पर उकेरी जा रही तस्वीर से गुरुदेव का स्वागत करेंगे. वहीं, पीपल के पत्ते पर भी गुरुदेव की तस्वीर उकेरी गई है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisment -
- Advertisment -
  • अन्य खबरें