Bhagalpur City: भागलपुर सिटी में नागरिक विकास समिति का होली मिलन समारोह 09 मार्च को होगा. यह निर्णय हसनगंज में सत्यनारायण प्रसाद के आवास पर आयोजित बैठक में ली गई है. कृष्णा साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समारोह मोहद्दीनगर दुर्गास्थान मंदिर के प्रशाल में होगी. होली मिलन समारोह विगत 25 वर्षों से मनाया जा रहा है और इस बार भी भागलपुर सिटी में(Bhagalpur City) यह कार्यक्रम सामाजिक सद्भावना एवं समरसता के लिए होगा. बैठक में
सर्वसम्मति से इस समारोह का संयोजक विनोद पंडित को चुना गया है. सहसंयोजक के रूप में निरंजन साह, कौशल किशोर ठाकुर, सुमन आनंद, शिवराज मोदी और जसविंदर सिंह रहेंगे. पूरे कार्यक्रम के कोष का प्रभार रजनीश कुमार को सौंपा गया है. कार्यक्रम की सचिव रेखा कुमारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें
बिहार के इस जिले में 130 करोड़ से बनेगा बाइपास, जाम से मिलेगी राहत
सांस्कृतिक सचिव राकेश रंजन केसरी ने कहा कि भागलपुर सिटी में(Bhagalpur City) रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें नित्यम डांस एकेडमी एवं हवेली डांस एकेडमी के नृत्य के द्वारा होली की छटा बिखेरी जाएगी. कार्यक्रम की शुरुआत में एंजल द्वारा गणेश वंदना किया जाएगा.
बैठक में डाॅ सविता साह, रजनीश कुमार, कौशल किशोर ठाकुर, राजेश कुमार, अंजनी देवी, सुमन आनंद, गोपाल मंडल, तरुण सिन्हा, मनोज सिंह, हरदीप कौर, सत्यनारायण प्रसाद, हरविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, शिवराज मोदी सहित अन्य थे.