Bhagalpur News: भागलपुर में निगम की ओर से चलायी जा रही स्वच्छता जागरूकता अभियान को रैंकिंग में भुनाने की कोशिश की जा रही है.
Bhagalpur News: पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भागलपुर नगर निगम की ओर से चलायी जा रही स्वच्छता जागरूकता अभियान को रैंकिंग में भी भुनाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे तो रैंकिंग के लिए यह अभियान कुछ दिन चलकर दम तोड़ दिया था लेकिन, पीएम के आगमन को लेकर ताकत झोंक दी है. इस क्रम में शनिवार को नाथनगर, परबत्ती, विश्वविद्यालय और उर्दू बाजार समेत आसपास के इलाके में रैली निकाली गयी. जिसमें सिटी मैनेजर वीके यादव सहित सफाईकर्मी व निगम के कर्मचारी शामिल हुए.
इस अभियान के दौरान माइकिंग के जरिए लोगों को स्वच्छता के साथ सफाई में श्रमदान की भी अपील की गयी.
इसे भी पढ़ें
गुड न्यूज, भागलपुर में कचहरी चौक से बाइपास जाने के लिए मिलेगा फ्लाइओवर ब्रिज
रैली में वार्ड-13 के पार्षद रंजित मंडल भी शामिल हुए. बता दें कि टीम द्वारा सभी 51 वार्ड में जागरुकता रैली का आयोजन किया जाना है. शनिवार को वार्ड- 11,12,13, 43, 44 और 45 के इलाके में लोगों को सफाई को लेकर जागरूक किया गया.