आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Bhagalpur City: भागलपुर में DDC ने की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार मामले में 02 आवास सहायकों का कांट्रैक्ट कैंसिल

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bhagalpur City: बिहार के भागलपुर में डीडीसी प्रदीप सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार पर दो आवास सहायकों के कट्रैक्ट को कैंसिल कर दिया है.

Bhagalpur City: बिहार के भागलपुर में डीडीसी प्रदीप सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार पर दो आवास सहायकों के कट्रैक्ट को कैंसिल कर दिया है. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद भागलपुर उप विकास आयुक्त (Deputy Development Commissioner) प्रदीप सिंह ये कठोर कार्रवाई की है.दोनों आवास सहायक वीणा रंजन एवं अविनाश कुमार का अनुबंध जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है.

मानकों के खिलाफ आवास भुगतान करने पर की कार्रवाई

शिकायत के अनुसार, इन आवास सहायकों ने योजना के प्रखंड जगदीशपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सन्हौली के लाभार्थियों को निर्धारित प्रक्रिया और मानकों के खिलाफ आवास भुगतान किया गया. जबकि लाभार्थियों ने घर का निर्माण नहीं कराया था. यह सीधे तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना की नियमों और उद्देश्यों का उल्लंघन था.

भागलपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आवेदकों के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने के बाद गहन जांच की गई और यह पुष्टि हुई कि इन सहायकों ने अवैध तरीके से लाभार्थियों को धन राशि वितरित की है. इसके बाद, संबंधित ग्रामीण आवास सहायक को अधिकारियों ने कठोर कदम उठाए और इन दोनों सहायकों का अनुबंध समाप्त कर दिया गया.

भ्रष्टाचार गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : डीडीसी

उप विकास आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की भ्रष्टाचार गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही, सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएं और योजना के तहत पारदर्शिता बनाए रखें.
इस घटना के बाद, जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें

मार्च में होगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल, बर्बाद पानी फिर से हो सकेगा इस्तेमाल

बिहार के भागलपुर में नीरा प्रोजेक्ट के लिए बनी 2,00,00,000 की बिल्डिंग हो गयी खंडहर, कौन है जिम्मेदार?

बिहार में राहगीरों के लिए सितंबर में खुलेगा मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड फोरलेन!

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें