Bhagalpur City: भागलपुर शहर में बुडको भी सड़क बनाने की मंजूरी मिली है और इसके साथ कांट्रैक्टर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चयनित कांट्रैक्टर के लिए डेढ़ से छह माह में काम पूरा करना अनिवार्य होगा.
Bhagalpur City: भागलपुर शहर में बुडको भी सड़क बनाने की मंजूरी मिली है और इसके साथ कांट्रैक्टर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चयनित कांट्रैक्टर के लिए डेढ़ से छह माह में काम पूरा करना अनिवार्य होगा. भागलपुर शहर में आधा दर्जन जगहों पर सड़क और नाले का निर्माण होगा. इसके अलावा दो जगहों पर प्याऊ भी बनोगा. इन कामों पर करीब 9.38 करोड़ खर्च आयेगा. बुडको की ओर से निर्माण कार्यों की कवायद शुरू कर दी है. कांट्रैक्टर की बहाली के लिए निविदा जारी की है.
इसे भी पढ़ें
भागलपुर में आज 04 फीडर रहेगा शटडाउन, कब तक नहीं रहेगी बिजली?
तकनीकी बिड 13 मार्च को खोला जायेगा. इसमें जितने भी कांट्रैक्टर भाग लेंगे, सभी के कागजातों का मूल्यांकन होगा और सफल कांट्रैक्टरों का वित्तीय बिड खोल कर चयनित की जायेगी.
चलने की दिक्कत होगी दूर
सड़क, नाला और प्याऊ बनने से शहर के लोगों की दिक्कत दूर होगी. चलने के लिए बेहतर सड़क मिलेगी और बरसात के दिनों में जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, गर्मी के दिनों में प्याऊ बूझाने का काम आयेगा.
चिह्नित सड़क, नाला और प्याऊ
1. उर्दू बाजार में मस्जिद चौक से वाजिद अली लेन एवं सफाली युवा क्लब होते हुए सराय मुख्य सड़क तक पीसीसी व नाला | 91 लाख 34 हजार 61 रुपये |
2. सिकंदपुर पानी टंकी से मिरजानहाट दुर्गा स्थान तक सड़क व नाला निर्माण | 01 करोड़ 18 लाख 08 हजार 10 रुपये |
3. किलाघाट रोड विश्वविद्यालय सराय के मुख्य पथ से महादेव सिंह कॉलेज होकर गोला घाट सोनवर्षा लेन तक सड़क व नाला निर्माण | 01 करोड़ 79 लाख 27 हजार 199 रुपये |
4. सरदारपुर होकर विषहरी स्थान चौक तक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण | 01 करोड़ 46 लाख 24 हजार 653 रुपये |
5. इस्ट गुड़हट्टा रोड से पनहट्टा चौक, शीतला स्थान चौक होकर गोराडीह रोड बौंसी रेलवे तक ढक्कन सहित नाला निर्माण | 01 करोड़ 81 लाख 79 हजार 336 रुपये |
6. बाल्टी कारखाना रोड तक पीसीसी पथ व ढक्कन सहित नाला का निर्माण | 01 करोड़ 79 लाख 809 रुपये |
7. सच्चिदानंद नगर में शिव मंदिर के निकट प्याऊ निर्माण | 07 लाख 30 हजार 162 रुपये |
8. सच्चिदानंद नगर में संतोषी मंदिर से लेकर पहाड़ी साह के घर तक सड़क व नाला का निर्माण | 35 लाख 33 हजार 937 रुपये |