Bhagalpur City: बिहार के भागलपुर जिले में जिन लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास का निर्माण पूरा कर लिया है, उन सभी को चाबी देकर भागलपुर डीएम ने गृह प्रवेश कराया है.
Bhagalpur City: बिहार के भागलपुर जिले में जिन लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास का निर्माण पूरा कर लिया है, उन सभी को चाबी देकर भागलपुर डीएम ने गृह प्रवेश कराया है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 पूर्व में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध सबौर प्रखंड के खनकित्ता पंचायत के लाभुक अमृता देवी, लोदीपुर पंचायत की माला देवी व रेखा देवी द्वारा आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. बुधवार को भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह द्वारा चाबी देकर गृह प्रवेश कराया गया.
इसे भी पढ़ें
बिहार के इस जिले में 130 करोड़ से बनेगा बाइपास, जाम से मिलेगी राहत
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कई लाभुकों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया, जिनमें सबौर प्रखंड के राघोपुर पंचायत की मंजू देवी, बिंदेश्वरी तांती, नंदनी भारती एचं नाथनगर प्रखंड के मंजू देवी, पिंकी देवी, चूको मंडल, सूरज कुमार बीवी देवी, द्वारा भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है.
लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि क्रेडिट
बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार के तीन लाख लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि 40- 40 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है. कुल 1200 करोड़ रुपये एक क्लिक से भेजा गया है. जिसमें भागलपुर के 20600 लाभार्थी शामिल हैं. अगले 100 दिन में इन लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि 80 हजार रुपये की दर से भेजी जाएगी.