Bhagalpur City: भागलपुर में हवाई अड्डा का रनवे बनना सुनिश्चत हो गया है. क्योंकि, कांट्रैरक्टर के साथ एग्रीमेंट हो गया और उन्हें वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है.
Bhagalpur City: भागलपुर में हवाई अड्डा का रनवे बनना सुनिश्चत हो गया है. क्योंकि, कांट्रैरक्टर के साथ एग्रीमेंट हो गया और उन्हें वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है. हालांकि, काम तीन महीने बाद से शुरू होगा. दरअसल, ठंड में अलकतरा का काम उपयोगी नहीं रहता है. इस वजह से रोड डिपार्टमेंट ने चयनित एजेंसी को काम शुरू करने के लिए तीन महीने की मोहलत दी है. इस बीच कांट्रैक्टर को रनवे निर्माण कार्य की तैयारी करने का मौका भी मिलेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि ठंड में अलकतरा का काम उपयोगी नहीं रहता है. इस वजह से कार्य एजेंसी को काम शुरू करने के लिए तीन महीने की मोहलत दी गयी है.
सिवान की एजेंसी को रनवे बनाने का मिलेगा है ठेका
हवाई अड्डा के रनवे बनाने का ठेका सिवान की देवपुरा इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक एजेंसी को मिली है. रनवे निर्माण पर चार करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी. दरअसल, विभाग ने करीब चार करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया था लेकिन, इस निर्धारित राशि से 17.80 लाख ज्यादा खर्च होंगे. इस राशि में ही रनवे के अप्रोच रोड का भी निर्माण कराया जायेगा. निर्माण में मिर्जाचौकी की नहीं, बल्कि पाकुड़ की गिट्टी लगायी जायेगी. ज्यादा दूरी और हाइ क्वालिटी के मेटेरियल के शर्त पर विभाग ने लागत बढ़ायी है.
हवाई अड्डा: एयर टैक्सी उड़ाने है प्लानिंग
हवाई अड्डा से एयर टैक्सी उड़ाने की योजना है. एयरलाइन सर्विस व एयर टैक्सी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी ने मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा था. यह बताया गया था भागलपुर जिला एक बहुत पुराना व बड़ा वाणिज्यिक केंद्र के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से विविधताओं से भरा रहा है. यहां काफी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं. हवाई अड्डा भागलपुर से वर्तमान में कोलकाता, पटना व दिल्ली के लिए हवाई सेवा जोड़ने की जरूरत है.