Bhagalpur City: भागलपुर में आर्थिक तंगी के कारण जुर्माना राशि नहीं चुका पाने अथवा जमानत राशि वहन न कर पाने के कारण कारा से रिहा नहीं हो पा रहे बंदियों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए बैठक हुई.
Bhagalpur City: भागलपुर में आर्थिक तंगी के कारण जुर्माना राशि नहीं चुका पाने या फिर जमानत राशि वहन न कर पाने के कारण कारा से रिहा नहीं हो पा रहे बंदियों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए बैठक हुई. गरीब कैदियों को जुर्माना चुकाने एवं जमानत हासिल करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित सशक्त समिति (Empowered Committee) की बैठक भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में की गई.
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक,हृदयकांत, न्यायाधीश सुदेश कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-05, शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा के अधीक्षक, विशेष केन्द्रीय कारा के अधीक्षक उपस्थित रहे. शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा, भागलपुर में संसीमित दो विचाराधीन बंदी एवं एक सजावार बंदी को चिह्नित किया गया है. विशेष केन्द्रीय कारा, भागलपुर, महिला मंडल कारा, भागलपुर एवं अनुमंडल कारा, नवगछिया में ऐसे बंदियों की संख्या शूून्य पाया गया.