Bhagalpur News: नगर निगम की जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में लगातार शिकायतें मिलने के बाद नगर आयुक्त शुभम कुमार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया. उन्होंने मौजूदा प्रभारी को हटाकर वरिष्ठ सहायक विकास कुमार हरि को नया प्रभारी नियुक्त किया है.
लंबे समय से आवेदक प्रमाण पत्र लेने के लिए लगातार दफ्तर का चक्कर लगा रहे थे. शिकायतों की जांच में यह पता चला कि देरी का मुख्य कारण सर्वर में तकनीकी खराबी है. नगर निगम ने आश्वासन दिया है कि अगले 10 दिनों के भीतर सर्वर की समस्या पूरी तरह हल कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- भागलपुर में हरे झंडे को लेकर झड़प, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि विकास कुमार हरि 24 घंटे के भीतर कार्यभार संभालेंगे, ताकि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में तेजी आए और जनता को राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें-
अब अंधेरा नहीं, जगमगाएगा भागलपुर — हर वार्ड में लगेंगी स्ट्रीट लाइटें