भीखनपुर-शीतला स्थान: एक महीने में सुधरेंगी तीन बड़ी समस्याएं
Bhagalpur: भागलपुर के भीखनपुर से शीतला स्थान चौक तक के रहवासियों को बिजली, पानी और सड़क से जुड़ी परेशानियों से जल्द ही राहत मिलने वाली है. अगले एक महीने के भीतर क्षेत्र की सभी प्रमुख समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस प्रगति होगी.
जलापूर्ति सुधारने के लिए पाइपलाइन शिफ्टिंग का अधिकतर कार्य पूरा कर लिया गया है. केवल भोलानाथ अंडरपास के पास थोड़ा काम बचा है, जिसे जल्द ही निपटा लिया जाएगा. घर-घर नए कनेक्शन देने का काम भी शुरू हो गया है. वार्ड 36 और 37 के लोग, जो डेढ़ साल से पानी की गंभीर समस्या झेल रहे थे, अब राहत महसूस करेंगे.
भोलानाथ आरओबी निर्माण के कारण खराब हुई सड़क अब पीसीसी से बन रही है. इससे धूल, गड्ढे और असुविधाजनक रास्तों की परेशानी खत्म होगी. आने-जाने में आसानी होगी और क्षेत्र की साफ-सफाई भी बेहतर होगी.
बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए खुले तारों को कवर्ड वायर से बदला जा रहा है. अधिकांश काम पूरा हो चुका है. इससे बिजली आपूर्ति अब ज्यादा सुरक्षित और स्थिर होगी. बार-बार ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्या कम होगी.
इन सभी कार्यों के पूरा होते ही भीखनपुर से शीतला स्थान चौक तक का जीवनस्तर पहले से बेहतर होगा और लोगों को वर्षों से चली आ रही बुनियादी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.