मंदरोजा में लगी आग
Bhagalpur: भागलपुर शहर के मंदरोजा इलाके में मंगलवार देर रात हड़बड़िया काली मंदिर के पास जीतू सिंह के मकान में भीषण आग लग गई. यह घटना देर रात करीब 1 बजे की है, जब अचानक आग की लपटें उठने लगीं.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों के साथ ततारपुर और विश्वविद्यालय थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी रही. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, पर संपत्ति का भारी नुकसान बताया जाता है.