बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा
Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर समानांतर पुल मई 2027 में बनकर तैयार होगा. निर्माणाधीन पुल के कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के बाद बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि काम अच्छे से हो रहा है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सब कुछ सही चल रहा है. मुख्य सचिव ने बताया कि हमलोगों ने विक्रमशिला सेतु के समानांतर में बन रहे फोरलेन पुल का निरीक्षण किया है. मई 2027 तक बनने का यह फ्रेम है. अभी काम अच्छे से चल रहा है. 35 प्रतिशत की कार्य प्रगति पूरी हो गयी है. सरकार की ओर से जो सहमति चाहिए, वह मोर्थ को उपलब्ध कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के बाद जिला प्रशासन की ओर से कौन सी कार्रवाई की गयी है, इसकी प्रगति की समीक्षा करने पथ निर्माण विभाग, रेवेन्यू, एससीएसटी वेलफेयर व पंचायती राज की टीम के साथ मुख्य सचिव भागलपुर पहुंचे थे.
अधिकारियों ने बारिश के बाद सुपर स्ट्रक्चर का काम शुरू करने की जानकारी मुख्य सचिव को दी. लेकिन अभी बरारी की ओर चल रहे कास्टिंग यार्ड का काम भी पूरा नहीं हुआ है. मुख्य सचिव के साथ राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी थे. मुख्य सचिव के पूछे जाने पर मोर्थ के कार्यपालक अभियंता अभिनव कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य सरलता से चल रहा है.
कुमार ने बताया कि मई 2027 तक सेतु का काम पूरा कर लिया जायेगा. अप्रोच रोड के सिक्स लेन का होने के बारे में जब मुख्य सचिव ने पूछा तो मोर्थ के कार्यपालक अभियंता उन्होंने जानकारी देने लगे. इस पर डीएम ने बीच में ही टोकते हुए कहा कि अप्रोच रोड सिक्स लेन की होगी और उसकी डीपीआर जमा किया जा चुका है. कार्यपालक अभियंता बोल ही रहे थे कि मुख्य सचिव ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि के बारे में पूछा?
केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि का बड़ा ऐलान
मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सितंबर तक बनकर होगा तैयार, मुख्य सचिव ने कार्य प्रगति का लिया जायजा
इस पर एजेंसी के परियोजना निदेशक (पीडी) धनंजय कुमार राय ने अपनी उपस्थिति के बारे में कहा. मुख्य सचिव ने उनसे भी निर्माण के बारे में पूछा. पीडी ने भी कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. ड्राइंग को लेकर कहा कि अभी तैयार की जा रही. निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त डॉ प्रीति, एसएसपी ह्रदयकांत व अन्य थे.
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा बरारी वाटर वर्क्स भी पहुंचे. वहां उन्होंने निर्माणाधीन ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का जायजा लिया. मुख्य सचिव ने बताया कि जितना भी स्ट्रक्चर बनना है वह लगभग पूरा हो गया है. अंडरग्राउंड पाइपलाइन बननी है. सिर्फ पांच किमी में काम बचा है. बीएमसी मुस्तैदी से काम कर रही है. आशा है कि इस काम को एक महीने में पूरा कर लेगा. हालांकि, जलापूर्ति स्कीम की दो अड़चनें अब तक दूर नहीं हो सकी है.
इसमें नये ट्रीटमेंट प्लांट का अप्रोच चैनल बनाना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण होना है. बुडको ने जमीन अधिग्रहण के लिए भूअर्जन विभाग को फाइल भेजी है. प्रोजेक्ट करीब 625 कराेड़ रुपये का है.
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पुल विक्रमशिला सेतु में आयी दरार के बारे में भी जानकारी दी. इस पर अपर मुख्य सचिव ने इस समस्या के बारे में नोट करने की बात कही. बता दें कि एनएच कार्यालय सहित मुख्य अभियंता ने सेतु की मजबूती की जांच करने के लिए पत्र लिखा, लेकिन अब तक हुआ कुछ भी नहीं. पहले पुल के स्ट्रक्चर में आयी दरार पर कर्बन प्लेट चिपका दिया गया था. तब से अब तक इसकी जांच तक नहीं हो सकी है.