28.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeभागलपुर सिटीBhagalpur: भागलपुर में मई 2027 तक बनकर तैयार होगा समानांतर पुल; मुख्य...

    Bhagalpur: भागलपुर में मई 2027 तक बनकर तैयार होगा समानांतर पुल; मुख्य सचिव ने कहा-अच्छे से हो रहा काम

    Bhagalpur News: बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे और विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल के कार्य प्रगति का जायजा लिया. इसके उपरांत उन्होंने कहा कि काम अच्छे से हो रहा है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सब कुछ सही चल रहा है. मई 2027 तक बनने का यह फ्रेम है.

    Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर समानांतर पुल मई 2027 में बनकर तैयार होगा. निर्माणाधीन पुल के कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के बाद बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि काम अच्छे से हो रहा है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सब कुछ सही चल रहा है. मुख्य सचिव ने बताया कि हमलोगों ने विक्रमशिला सेतु के समानांतर में बन रहे फोरलेन पुल का निरीक्षण किया है. मई 2027 तक बनने का यह फ्रेम है. अभी काम अच्छे से चल रहा है. 35 प्रतिशत की कार्य प्रगति पूरी हो गयी है. सरकार की ओर से जो सहमति चाहिए, वह मोर्थ को उपलब्ध कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के बाद जिला प्रशासन की ओर से कौन सी कार्रवाई की गयी है, इसकी प्रगति की समीक्षा करने पथ निर्माण विभाग, रेवेन्यू, एससीएसटी वेलफेयर व पंचायती राज की टीम के साथ मुख्य सचिव भागलपुर पहुंचे थे.

    अधिकारियों ने बारिश के बाद सुपर स्ट्रक्चर का काम शुरू करने की जानकारी मुख्य सचिव को दी. लेकिन अभी बरारी की ओर चल रहे कास्टिंग यार्ड का काम भी पूरा नहीं हुआ है. मुख्य सचिव के साथ राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी थे. मुख्य सचिव के पूछे जाने पर मोर्थ के कार्यपालक अभियंता अभिनव कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य सरलता से चल रहा है.

    सिक्स लेन की होगी अप्रोच रोड, डीपीआर सब्मिट

    कुमार ने बताया कि मई 2027 तक सेतु का काम पूरा कर लिया जायेगा. अप्रोच रोड के सिक्स लेन का होने के बारे में जब मुख्य सचिव ने पूछा तो मोर्थ के कार्यपालक अभियंता उन्होंने जानकारी देने लगे. इस पर डीएम ने बीच में ही टोकते हुए कहा कि अप्रोच रोड सिक्स लेन की होगी और उसकी डीपीआर जमा किया जा चुका है. कार्यपालक अभियंता बोल ही रहे थे कि मुख्य सचिव ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि के बारे में पूछा?

    बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    इसे भी पढ़ें

     केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि का बड़ा ऐलान

    मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सितंबर तक बनकर होगा तैयार, मुख्य सचिव ने कार्य प्रगति का लिया जायजा

    इस पर एजेंसी के परियोजना निदेशक (पीडी) धनंजय कुमार राय ने अपनी उपस्थिति के बारे में कहा. मुख्य सचिव ने उनसे भी निर्माण के बारे में पूछा. पीडी ने भी कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. ड्राइंग को लेकर कहा कि अभी तैयार की जा रही. निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त डॉ प्रीति, एसएसपी ह्रदयकांत व अन्य थे.

    ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का लिया जायजा

    मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा बरारी वाटर वर्क्स भी पहुंचे. वहां उन्होंने निर्माणाधीन ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का जायजा लिया. मुख्य सचिव ने बताया कि जितना भी स्ट्रक्चर बनना है वह लगभग पूरा हो गया है. अंडरग्राउंड पाइपलाइन बननी है. सिर्फ पांच किमी में काम बचा है. बीएमसी मुस्तैदी से काम कर रही है. आशा है कि इस काम को एक महीने में पूरा कर लेगा. हालांकि, जलापूर्ति स्कीम की दो अड़चनें अब तक दूर नहीं हो सकी है.

    इसमें नये ट्रीटमेंट प्लांट का अप्रोच चैनल बनाना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण होना है. बुडको ने जमीन अधिग्रहण के लिए भूअर्जन विभाग को फाइल भेजी है. प्रोजेक्ट करीब 625 कराेड़ रुपये का है.

    विक्रमशिला सेतु में आयी दरार से कराया अवगत

    डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पुल विक्रमशिला सेतु में आयी दरार के बारे में भी जानकारी दी. इस पर अपर मुख्य सचिव ने इस समस्या के बारे में नोट करने की बात कही. बता दें कि एनएच कार्यालय सहित मुख्य अभियंता ने सेतु की मजबूती की जांच करने के लिए पत्र लिखा, लेकिन अब तक हुआ कुछ भी नहीं. पहले पुल के स्ट्रक्चर में आयी दरार पर कर्बन प्लेट चिपका दिया गया था. तब से अब तक इसकी जांच तक नहीं हो सकी है.

    Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

    प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    25 ° C
    25 °
    25 °
    83 %
    3.1kmh
    1 %
    Sat
    39 °
    Sun
    42 °
    Mon
    43 °
    Tue
    46 °
    Wed
    43 °

    अन्य खबरें