34.3 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur: भागलपुर रेंज IG ने की जिलों की पुलिस समीक्षा; अनुसंधान, संसाधन और चुनाव तैयारियों पर जोर

Bihar News: आईजी ने अंतिम प्रपत्रों को न्यायालय में सौंपने की स्थिति और अनुसंधान में एफएसएल रिपोर्ट, वीडियोग्राफी तथा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के उपयोग पर भी चर्चा की. जांच अधिकारियों को दिए गए मोबाइल और लैपटॉप की उपयोगिता पर भी विशेष ध्यान दिया गया.

Bhagalpur News: भागलपुर रेंज के आईजी विवेक कुमार ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें उन्होंने रेंज के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों से विभिन्न बिंदुओं पर गहन जानकारी ली, जिसमें अनुसंधान की प्रगति, दोषियों पर कार्रवाई और पुलिस संसाधनों के उपयोग की स्थिति प्रमुख थी.

बैठक में लंबित पड़े मामलों की जांच पूरी करने के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा हुई. साथ ही, अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानकारी भी ली गई. आईजी ने अंतिम प्रपत्रों को न्यायालय में सौंपने की स्थिति और अनुसंधान में एफएसएल रिपोर्ट, वीडियोग्राफी तथा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के उपयोग पर भी चर्चा की. जांच अधिकारियों को दिए गए मोबाइल और लैपटॉप की उपयोगिता पर भी विशेष ध्यान दिया गया.

नए कानून, संगठित अपराध और स्पीडी ट्रायल पर फोकस

आईजी ने नए कानूनों के तहत केस डायरी लेखन और साक्ष्य संकलन की स्थिति पर भी चर्चा की. उन्होंने संगठित अपराधियों द्वारा किए गए अपराधों और उन पर पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा की. साथ ही, ऐसे अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की भी जानकारी ली. बैठक में भागलपुर एसएसपी हृदय कांत और नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

स्पीडी ट्रायल पर जोर: महत्वपूर्ण मामलों को चिन्हित कर उनका स्पीडी ट्रायल कराने और जिला स्तर पर इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए गए. वांछित, संगठित और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की स्थिति पर भी चर्चा हुई. पुलिस संसाधनों और मानव बल की उपलब्धता और उपयोग की समीक्षा भी की गई.

पुलिस केंद्र के कार्य और आगामी चुनाव की तैयारी

बैठक में पुलिस केंद्र के विभागीय कार्यों, जैसे वेतन धारित पंजी, निलंबन पंजी, उपस्कर शाखा और एमटी शाखा के कार्यों की स्थिति की जानकारी ली गई. सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network & Systems) से जुड़े सभी कार्यों की समीक्षा भी हुई, जिसमें ऑनलाइन एफआईआर, जीरो एफआईआर, ईमेल आईडी, गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी अपलोड करना, केस डायरी और स्टेशन डायरी दर्ज करने की स्थिति पर चर्चा की गई.

टॉप टेन अपराधियों की सूची को अद्यतन करने, उनकी गिरफ्तारी और उन पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली गई. थाना और कार्यालय भवनों के रख-रखाव और मरम्मत की स्थिति की समीक्षा हुई, साथ ही सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता और उपयोग की जानकारी भी ली गई.

गश्ती, भूमि विवाद और अनुशासनात्मक कार्रवाई

आईजी ने पुलिस गश्ती व्यवस्था, पर्यवेक्षीय अधिकारियों द्वारा गश्ती जांच और लापरवाही पर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई की समीक्षा की. बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों के बारे में भी जानकारी ली गई. भूमि विवादों के निराकरण और थाना, अनुमंडल, जिला स्तर पर की गई निरोधात्मक कार्रवाई की चर्चा भी हुई.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, पुलिस-पब्लिक संवाद और असामाजिक तत्वों पर विधिसम्मत कार्रवाई की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा हुई. सीसीए-तीन व सीसीए-12 के तहत की गई कार्रवाई और शस्त्र अनुज्ञप्तियों की वर्तमान स्थिति तथा एनडीएएल पोर्टल पर अपलोड किए जाने की जानकारी भी ली गई.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
36.6 ° C
36.6 °
36.6 °
43 %
3.7kmh
82 %
Sat
38 °
Sun
37 °
Mon
39 °
Tue
41 °
Wed
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close