34.1 C
Delhi
Monday, September 15, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur: भागलपुर नगर निगम में 8 कर्मियों का तबादला, 10 को अतिरिक्त प्रभार

Bhagalpur News: नगर निगम भागलपुर में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है. कर्मियों के दायित्वों में फेरबदल के साथ कई शाखाओं के कक्षों का भी स्थानांतरण किया गया है.

- Advertisement -

Bhagalpur News: भागलपुर नगर निगम में विभागीय कार्यों के सुचारु संचालन के लिए सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. नगर आयुक्त के निर्देश पर आठ कर्मियों का स्थानांतरण और 10 कर्मियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. साथ ही, तीन वरिष्ठ अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. कई शाखाओं के कार्यालय स्थान को भी बदला गया है.

इन कर्मियों को सौंपा गया नया प्रभार

  • मो. रेहान अहमद को कार्यालय अधीक्षक सह जेम बायर के साथ योजना प्रभारी-1 और निर्वाचन कार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
  • मो. शब्बीर अहमद को लोक सूचना, लोक शिकायत, सीपीजीआरएएम, जनता दरबार और मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग की जिम्मेदारी मिली है.
  • आदित्य जायसवाल से योजना प्रभारी का कार्य हटाकर योजना शाखा-2 (वार्ड 26 से 51) की जिम्मेदारी दी गई है.
  • अजय शर्मा को नक्शा व होर्डिंग शाखा से मुक्त कर विधि, स्वास्थ्य और अवैध निर्माण शाखा का प्रभारी बनाया गया है.
  • दिव्या स्मृति को शिक्षा स्थापना, आगत-निर्गत और सामाजिक सुरक्षा कोषांग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
  • जयप्रकाश यादव से सीपीजीआरएएम, जनता दरबार और मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग की जिम्मेदारी हटाकर नामांतरण, होर्डिंग और दुकान किराया शाखा सौंपी गई है.
  • पंकज कुमार को स्थापना शाखा (कार्यालय और जलकल), राजस्व और बंदोबस्ती शाखा का अतिरिक्त दायित्व मिला है.
  • सौरभ सुमन को लेखा, डीएनयूएलएम, गोपनीय शाखा के साथ कोषागार शाखा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
  • पप्पू हरि को दुकान किराया वसूली से मुक्त कर स्वच्छता निरीक्षक एवं डोर टू डोर कलेक्शन (जोन 2 – वार्ड 14 से 32) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • नंदकिशोर साह को सहायक लेखा, सहायक कोषागार और सहायक दुकान किराया शाखा सौंपा गया है.
  • तातारपुर गोदाम के भंडारपाल को स्वास्थ्य शाखा में वाहन मरम्मति व लॉगबुक संधारण का कार्य दिया गया है.
  • राकेश कुमार भारती को नामांतरण शाखा से हटाकर ट्रेड लाइसेंस, स्वच्छता निरीक्षण और डोर टू डोर कलेक्शन (जोन 3) की जिम्मेदारी मिली है.
  • संतोष दास का स्थानांतरण कर उन्हें सहायक स्वास्थ्य शाखा और स्वच्छता निरीक्षक (जोन 1) का दायित्व दिया गया है.
  • देवेंद्र नारायण वर्मा को नक्शा शाखा प्रभारी और सहायक योजना शाखा-2 बनाया गया है.
  • प्रीतम कुमार दास को लोक सूचना, लोक शिकायत, सीपीजीआरएएम, जनता दरबार और मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग का लिपिक नियुक्त किया गया है.
  • राजकिशोर कुमार को स्वास्थ्य, अवैध निर्माण और विधि शाखा का लिपिक नियुक्त किया गया है.
  • रितेश कुमार को योजना शाखा-1 में और रोहित हरि को शिक्षा शाखा में लिपिक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

कई शाखाओं के कक्ष बदले गए

नगर निगम प्रशासन ने संचिकाओं और सामानों के बेहतर रखरखाव को देखते हुए कई शाखाओं के कक्षों में बदलाव किया है.

  • सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी का कक्ष अब सूचना भवन के ग्राउंड फ्लोर पर कार्यालय अधीक्षक के पुराने कमरे में शिफ्ट होगा.
  • कार्यालय अधीक्षक को सूचना भवन के दूसरे तल पर सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी के पूर्व कक्ष में स्थानांतरित किया गया है.
  • रोशनी शाखा, अवैध निर्माण शाखा और नक्शा शाखा को सूचना भवन के दूसरे तल पर शिफ्ट किया जाएगा.
  • आगत-निर्गत शाखा को सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी के पुराने कक्ष में स्थानांतरित किया जाएगा.
  • पुराने सामानों को पूर्व में आवंटित आगत-निर्गत शाखा के कमरे में ही रखा जाएगा. केवल कार्य संचालन नए कमरे से होगा.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में मूसलधार बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में येलो चेतावनी जारी

तीन बड़े अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी

  • उपनगर आयुक्त आमीर सुहेल को नामांतरण संबंधी मामलों के निष्पादन (न्यायालयीय मामलों को छोड़कर) की जिम्मेदारी दी गई है.
  • उपनगर आयुक्त राजेश कुमार पासवान को ट्रेड लाइसेंस संबंधी आवेदनों के निष्पादन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • नगर प्रबंधक विनय प्रसाद यादव को लोक सूचना पदाधिकारी और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च

यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश

रूस में भीषण भूकंप से हिली धरती, जापान तक में सुनामी अलर्ट

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
28 ° C
28 °
28 °
94 %
1.5kmh
75 %
Mon
28 °
Tue
31 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें