Bhagalpur News: दक्षिण भागलपुर के लोगों को जल्द ही मिलेगा एक नया हरा-भरा और खूबसूरत सार्वजनिक स्थल, जहां मॉर्निंग वॉक से लेकर बच्चों की मस्ती तक सबकुछ संभव होगा. नगर निगम ने गेंदखाना मैदान में आधुनिक पार्क के निर्माण और नेहरू मेमोरियल तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना को मंजूरी दे दी है. दोनों योजनाओं पर कुल 3.52 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 12 अगस्त को टेंडर खोला जायेगा.
शहर को नया रूप देने की तैयारी शुरू
भागलपुर नगर निगम की ये दोनों योजनाएं लंबे समय से रुकी हुई थीं, लेकिन अब इन पर औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है. गेंदखाना मैदान में बनने वाला पार्क न सिर्फ लोगों के मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि यह नागरिकों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी सहायक सिद्ध होगा. इस पार्क को सामुदायिक संवाद और सामाजिक मेलजोल के लिए भी विकसित किया जायेगा, जहां लोग खुली हवा में योग, टहलना और सामूहिक गतिविधियां कर सकेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
दूसरी ओर, नेहरू मेमोरियल तालाब के सौंदर्यीकरण से तालाब की सुंदरता और स्वच्छता में बड़ा सुधार आएगा. आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को एक नया मनोरंजन स्थल मिलेगा. तालाब का बेहतर रखरखाव स्थानीय पर्यावरण के लिए भी सकारात्मक होगा और यह पक्षियों तथा अन्य जीवों के लिए भी अनुकूल स्थान बन सकता है.
खर्च और समयसीमा की पूरी जानकारी
नगर निगम ने इन दोनों योजनाओं पर कुल 3 करोड़ 52 लाख रुपये खर्च करने का प्रस्ताव रखा है. गेंदखाना मैदान में बनने वाले पार्क पर 2 करोड़ 83 लाख रुपये खर्च होंगे, जबकि नेहरू मेमोरियल तालाब के सौंदर्यीकरण पर 69 लाख 20 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे.
पार्क के निर्माण में एक वर्ष और तालाब सौंदर्यीकरण में छह माह का समय निर्धारित किया गया है. यह समयसीमा तभी पूरी हो सकेगी, जब समय पर एजेंसी का चयन हो जायेगा.
निविदा की पूरी प्रक्रिया
नगर निगम ने 12 अगस्त को दोनों योजनाओं के लिए टेंडर खोलने की घोषणा की है. इसमें भाग लेने वाली एजेंसियों के दस्तावेजों की जांच की जायेगी और उपयुक्त एजेंसी का चयन किया जायेगा. इससे पहले टेंडर भरने की अंतिम तिथि 09 अगस्त तय की गयी है, जबकि प्री-बिड मीटिंग 04 अगस्त को आयोजित होगी.
इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ
इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई