24.2 C
Delhi
Wednesday, September 3, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur: सभी राशन कार्डधारी परिवार अब जुड़ेंगे जीविका समूह से, विशेष अभियान जारी

- Advertisement -

Bhagalpur: भागलपुर में जन वितरण प्रणाली (PDS) से राशन का लाभ ले रहे सभी परिवारों को अब जीविका स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाएगा. इसके लिए जिले में राशन कार्डधारी परिवारों का विशेष सर्वे किया जा रहा है. यह जानकारी जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने दी.

5 लाख से अधिक परिवारों का होगा सर्वे

सुनिर्मल गरेन ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख 32 हजार 630 परिवारों की सूची मिली है, जिन्हें हर महीने राशन मिल रहा है. इन सभी परिवारों का घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा. स्थानीय ग्राम संगठन के नेतृत्व में सामुदायिक संसाधन सेवियों या जीविका मित्रों द्वारा ऐसे परिवारों की पहचान की जाएगी जो अब तक किसी समूह से नहीं जुड़े हैं. इसके बाद उन्हें जीविका समूह से जोड़ा जाएगा. वर्तमान में जिले में 3 लाख 39 हजार 650 परिवार जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए हैं. अब, राशन कार्ड धारक सभी परिवारों की महिला सदस्यों को समूह से जोड़ने की पहल की जा रही है.

कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने पर जोर

जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़े सभी परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए भी खास पहल की जा रही है. छूटे हुए परिवारों को राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड के अलावा आवास योजना का लाभ दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है. जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि पिछले चार दिनों से चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी संख्या में जीविका दीदियों को अपना और अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे पिछले दो दिनों में जिले में बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए गए. कैडर के रूप में काम करने वाली जीविका दीदियों को भी ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे घर-घर जाकर समूह की दीदियों के आयुष्मान कार्ड बना सकें.

नए समूहों का गठन, महिलाओं का सशक्तिकरण

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छूटे हुए गरीब परिवारों को जीविका स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पिछले एक महीने में 414 नए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है, जिनसे कुल 5560 परिवारों को जोड़ा गया है. इसी तरह, महादलित टोलों में भी छूटे हुए परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाकर 953 परिवारों को जोड़ा गया है. सामुदायिक संगठनों के निर्माण से बिहार की महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण हुआ है, और सरकार समूह से जुड़ी महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है.

इसे भी पढ़ें –JAC 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
28 ° C
28 °
28 °
78 %
4.6kmh
98 %
Wed
36 °
Thu
34 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें