BhagalpurNews: भागलपुर में सीवान की देवपुरा इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड हवाई अड्डा का रनवे बनायी. इस चयनित कंपनी को जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी होगा. लेकिन, वह काम ठंड का मौसम बीतने के बाद शुरू करेगा.
Bhagalpur News: भागलपुर में हवाई अड्डा बनाने के लिए सीवान की देवपुरा इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से टेंडर फाइनल हुआ है. इस कंपनी को जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी होगा और एग्रीमेंट की कार्रवाई पूरी होगी. लेकिन, काम ठंड का मौसम बीतने के बाद से ही होगा. क्योंकि, ठंड में अलकतरा का काम को सही से नहीं हो सकेगा. ये चयनित एजेंसी ने सभी कागजात पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर को जमा किया है. विभागीय पदाधिकारी ठेका से संबंधित कागजातों की जांच में जुट गयी है. कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता के अनुसार कागजातों की जांच सप्ताह भर में पूरी हो जायेगी और इसके बाद एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा.
एजेंसी के साथ एग्रीमेंट होगा. यह सभी प्रक्रिया दो-ढाई माह के अंदर पूरी की जायेगी. दरअसल, ये दो-ढाई माह ठंड का मौसम रहेगा और इसमें अलकतरा का काम उपयोगी नहीं रहता है.
करीब चार करोड़ से बनने वाले रनवे निर्माण पर अब 17.80 करोड़ की राशि ज्यादा खर्च होगी. हालांक, इस राशि में ही रनवे के अप्रोच रोड का भी निर्माण भी कराया जायेगा. दरअसल, रनवे के निर्माण में मिर्जाचौकी की नहीं, बल्कि पाकुड़ की गिट्टी लगाई जायेगी. ज्यादा दूरी और हाइ क्वालिटी के मेटेरियल के शर्त पर विभाग ने लागत बढ़ा दी है.
भवन निर्माण विभाग : 1.33 करोड़ रुपये
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 34 लाख रुपये (लाउंज)
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 98 लाख (चहारदीवारी)
भवन निर्माण विभाग : 98 लाख रुपये (रनवे व अप्रोच रोड)
स्मार्ट सिटी कंपनी : 14.10 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें: भागलपुर से जगदीशपुर के बीच फोरलेन के लिए 11 गांवों की जमीन चिह्नित, आपत्ति दर्ज करा सकेंगे भूस्वामी