बिजली सुधार होगा.
Bhagalpur: भागलपुर में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ा दी है. हर दिन 8 से 10 घंटे तक बिजली गुल रहने से घर से लेकर बाजार और सड़क तक सब कुछ प्रभावित हो रहा है. कहीं लाइन फॉल्ट और फेज उड़ने की वजह से आपूर्ति बाधित हो रही है, तो कहीं कवर्ड वायर लगाने के लिए घंटों ट्रांसफार्मर बंद रखे जा रहे हैं.
एक ओर खुले तारों को कवर्ड वायर में बदलने का कार्य चल रहा है, वहीं दूसरी ओर लाइन फॉल्ट, ब्रेकडाउन और फेज उड़ने की समस्याएं लगातार बिजली ठप कर रही हैं.
रविवार को तिलकामांझी, दीना साह लेन और मंदीचक इलाके में बिजली आपूर्ति घंटों तक ठप रही. इन इलाकों में केबल डालने के चलते ट्रांसफार्मर बंद कर दिए गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी गर्मी में बिना किसी सूचना के बिजली कटौती बेहद परेशान करने वाली रही.
वहीं, मिरजानहाट रोड में तार बदलने के लिए रातभर बिजली बंद रही. दीना साह लेन और मंदीचक में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं लौटी. इससे जलापूर्ति भी बाधित रही और लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा.
तिलकामांझी चौक के पास तीन ट्रांसफार्मर दिन में करीब 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहे. इसके चलते वहां की ट्रैफिक लाइट भी काम नहीं कर रही थी. परिणामस्वरूप वाहन चालक नियम तोड़ते दिखे और पूरे चौक की यातायात व्यवस्था चरमरा गई.