क्राइम

Bengaluru Woman killed: बेंगलुरु में झारखंड की महिला की हत्या, फ्लैट में फ्रिज के अंदर मिले शव के 30 से ज्यादा टुकड़े

Published by
By HelloCities24
Share

Murder in Bengaluru : बेंगलुरु के मल्लेश्वरम इलाके में एक महिला की हत्या कर दी गयी है. महिला झारखंड की बतायी जा रही है. पुलिस को फ्लैट में फ्रिज के अंदर शव के 30 से ज्यादा टुकड़े मिले हैं. मकान मालिक ने दुर्गंध के बाद परिवार को सूचित किया और पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

Murder in Bengaluru : बेंगलुरु के मल्लेश्वरम इलाके में झारखंड की महिला की हत्या कर दी गई है. झारखंड की 29 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव शनिवार को बेंगलुरु के व्यालिकावल इलाके में एक फ्लैट के रेफ्रिजरेटर में मिला है. शव को सबसे पहले मृतक के मकान मालिक ने देखा, जो दो दिनों से पड़ोस में फैली दुर्गंध का पता लगा रहा था. जब वह फ्लैट में दाखिल हुआ तो उसके होश उड़ गए. फ्रिज के अंदर शव के 30 से ज्यादा टुकड़े मिले हैं.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब महिला के घर में फ्रिज खोलकर देखा तो शव के टुकड़े नजर आए. मामले की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि मल्लेश्वरम इलाके में रहने वाली महिला एक मॉल में काम करती थी. महिला की पहचान हेमंत दास की पत्नी महालक्ष्मी के रूप में हुई है, जो फ्लैट में अकेली रहती थी.

पड़ोसी यह सोच रहा था कि सड़ा हुआ खाना दुर्गंध कर रहा है

पुलिस ने 165 लीटर के रेफ्रिजरेटर से 30 टुकड़े बरामद किए हैं. पड़ोसियों ने शुरू में यह सोचा कि सड़ा हुआ खाना घर के अंदर दुर्गंध कर रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जब बदबू ज्यादा फैली तो उन्होंने उसी बिल्डिंग में रहने वाले फ्लैट के मालिक जयराम को इसकी सूचना दी. फ्लैट बाहर से बंद था. वह बहुत बदबू आने के बावजूद फ्लैट में घुसा और फ्रिज खोला जिसमें सूखा खून और क्षत-विक्षत शव दिखा. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

10 दिनों से महिला का बंद था मोबाइल

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हेमंत दास के साथ घरेलू कलह के बाद पीड़िता पांच महीने पहले इस फ्लैट में रह रही थी. पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या करीब चार-पांच दिन पहले की गई होगी. 10 दिनों से उसका मोबाइल बंद बंद था.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज