Amit Shah in Patna: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2024) की सरगर्मी तेज होते ही भाजपा ने अपना सियासी मोर्चा मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को तीन दिन के दौरे पर पटना पहुंचे. नामांकन की अंतिम तारीख से ठीक पहले शाह का यह प्रवास भाजपा और एनडीए की चुनावी रणनीति तय करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.
भाजपा संगठन के साथ बंद कमरे में गहन चर्चा
पटना पहुंचते ही अमित शाह ने देर शाम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें पहले चरण के उम्मीदवारों की तैयारियों, प्रचार अभियान की रूपरेखा और सहयोगी दलों के बीच तालमेल पर विस्तृत चर्चा हुई. शुक्रवार को शाह तरैया और अमनौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि उसी दिन ज्ञान भवन में वे राज्य के बुद्धिजीवियों से संवाद करेंगे.
एनडीए में तालमेल और नामांकन पर मंथन
सूत्रों के अनुसार, अपने प्रवास के दौरान शाह भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं. वे नेताओं को एनडीए के अन्य घटकों के साथ समन्वय बढ़ाने के निर्देश देंगे, ताकि चुनावी मैदान में कोई भ्रम या असमंजस न रहे. पार्टी के भीतर यह भी तय किया जा रहा है कि किन सीटों पर शीर्ष नेताओं की रैलियों से चुनावी बढ़त बनाई जा सकती है.
मोदी समेत कई दिग्गज करेंगे रैलियां
भाजपा नेताओं ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री भी बिहार आएंगे. उनका लक्ष्य नामांकन अवधि के दौरान एनडीए प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाना और प्रचार को गति देना है.
छह और ग्यारह नवंबर को दो चरणों में मतदान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमित शाह का स्वागत किया. बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों — 6 और 11 नवंबर — को होंगे. मतगणना 14 नवंबर को तय की गई है.
महागठबंधन में अब भी सीट बंटवारे पर सस्पेंस
एनडीए अपने सभी 243 उम्मीदवार घोषित कर चुका है. महागठबंधन में तेजस्वी यादव ने नामांकन कर दिया है, लेकिन राजद ने अभी तक प्रत्याशियों की औपचारिक सूची जारी नहीं की है. वहीं, कांग्रेस ने देर रात 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जिससे गठबंधन में सीटों के बंटवारे की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती दिख रही है.
इसे भी पढ़ें-
आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

