Asia Cup 2025 – BAN vs SL: दुबई में शनिवार को खेले गए एशिया कप सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को रोमांचक अंदाज़ में चार विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की. मैच की आखिरी गेंद तक चले संघर्ष में गेंदबाजों के कसी हुई गेंदबाजी और सैफ हसन व तौहीद हृदोय की धमाकेदार पारियां निर्णायक साबित हुईं. इस हार के साथ श्रीलंका का जीत का सिलसिला थम गया, जबकि बांग्लादेश ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.
श्रीलंका की बल्लेबाजी
पहले खेलते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 168 रन बनाए. पाथुम निसांका (22) और कुसल मेंडिस (34) ने 44 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी, मगर बीच के ओवरों में रनगति थम सी गई. कामिल मिशारा और कुसल परेरा लय नहीं पकड़ सके. ऐसे में पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने मोर्चा संभालते हुए मात्र 37 गेंदों पर नाबाद 64 रन जड़े, जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल थे. कप्तान चरित असलंका ने 21 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान सबसे प्रभावी साबित हुए, जिन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट झटके.
बांग्लादेश की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत डगमगाती रही. नुवान तुषारा ने तंजीद हसन को जल्दी आउट कर दबाव बना दिया. हालांकि कप्तान लिटन दास (23) और सैफ हसन ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर पारी को संभाला. सैफ हसन ने मात्र 35 गेंदों में अर्धशतक ठोका और 61 रन बनाए. उनके साथ तौहीद हृदोय ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 37 गेंदों पर 58 रन जोड़े. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की.
इसे भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान मैच बहिष्कार की मांग, टीम INDIA रखेगी ठंडे दिमाग से खेल पर फोकस
14वें ओवर में दुनिथ वेलालगे ने सैफ को आउट किया, जबकि हृदोय ने 17वें ओवर में कमिंदु मेंडिस पर एक ओवर में 16 रन बटोरे. लेकिन 19वें ओवर में चमीरा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. इसके बावजूद उनका अर्धशतक टीम को जीत के करीब ले गया.
आखिरी ओवर का ड्रामा
जब आखिरी ओवर शुरू हुआ, तब बांग्लादेश को पांच रन की दरकार थी. पहली गेंद पर जैकर अली ने चौका जड़कर जीत आसान कर दी, लेकिन शनाका ने अगली ही गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया. महेदी हसन बिना खाता खोले दो गेंदों पर आउट हो गए, जिससे तनाव और बढ़ गया. अब दो गेंदों पर एक रन चाहिए था.
नासुम अहमद ने गेंद गली की ओर खेली और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मौजूद शमीम हसन ने रन पूरा कर टीम को जीत दिला दी. अगर थ्रो सीधा स्टंप्स पर लगता तो शमीम रन आउट हो सकते थे. बांग्लादेश ने इस तरह 169 रन बनाकर एक गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम किया.
नायक और नाकामियां
बांग्लादेश की जीत में सैफ हसन और तौहीद हृदोय की अर्धशतकीय पारियां सबसे अहम रहीं. वहीं श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका की 64 रन की नाबाद आतिशी पारी भी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी. पूरा मुकाबला आखिरी क्षण तक दर्शकों को रोमांच से बांधे रखने वाला रहा.
इसे भी पढ़ें-
अफगानिस्तान का विजयी आगाज, राशिद खान बोले- अभी कमी दूर करनी है
फखर और अबरार चमके, टीम ने फाइनल का टिकट कटाया
खेलों के रंग में रंगेगा भागलपुर; 13 सितंबर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता
आसिफ अली ने कहा अलविदा; एशिया कप 2025 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास