30.1 C
Delhi
Tuesday, May 6, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयBangladesh Reservation Protest : बांग्लादेश में प्रदर्शन ने लिया हिंसक रूप, 06...

    Bangladesh Reservation Protest : बांग्लादेश में प्रदर्शन ने लिया हिंसक रूप, 06 छात्रों की गयी जान, जानें क्या है मामला?

    Bangladesh Reservation Protest : बांग्लादेश में भी आरक्षण की वजह से विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. हजारों छात्र सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस झड़प में 6 लोगों की जान चली गयी.

    Bangladesh Reservation Protest : बांग्लादेश में प्रदर्शन ने लिया हिंसक रूप, 06 छात्रों की गयी जान, जानें क्या है मामला?
    प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया

    Bangladesh Reservation Protest : बांग्लादेश में आरक्षण की वजह से विरोध-प्रदर्शन में अब तक कम से कम 6 लोगों की मौत हो गयी. प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. आरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस के साथ झड़प में 6 लोगों की जान चली गयी. वहीं, 400 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम ढाका में आंदोलन शुरू हुआ था. इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें एक बच्चे समेत 6 लोगों को गोली लगी है. छात्रों ने सुरक्षा बलों की कार्रवाई का जवाब देने के लिए गुरुवार को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है.

    इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें बंद

    छात्र नेताओं ने कहा है कि गुरुवार को हॉस्पिटल और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें बंद रहेंगी. इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस सर्विस को ही सड़कों पर निकलने की छूट रहेगी. आंदोलन के एक प्रमुख आसिफ महमूद ने कहा कि अस्पताल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें बंद रहेंगी. वहीं, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसा में लोगों के मारे जाने पर गहरा खेद जताया और कहा कि इस मामले में एक न्यायिक जांच समिति गठित की जाएगी.

    हंगामा की जानें वजह
    बांग्लादेश में यह विरोध आरक्षण खत्म करने के लिए चल रहा है. बांग्लादेश में 30% नौकरियां में वॉर हीरो के बच्चों के लिए रिजर्व रखी गई हैं. इसी के खिलाफ छात्रों का गुस्सा भड़का हुआ है, क्योंकि छात्र मेरिट के आधार पर नौकरियों की मांग कर रहे हैं. छात्र 1971 के युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के बच्चों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे हैं. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट की मानें तो एक हफ्ते पहले ही बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने इस आरक्षण पर रोक लगा दी थी, लेकिन पीएम शेख हसीना ने इसे लागू नहीं होने दिया. इसको लेकर ही छात्र हंगामा कर रहे हैं.

    छात्रों को भड़काया गया है : पीएम शेख हसीना
    पीएम शेख हसीना ने कहा कि इन छात्रों को भड़काया गया है. इसके लिए उन्होंने कुछ स्वार्थी तत्वों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने छात्रों से भी अपील की है कि वे उपद्रवियों को स्थिति का फायदा उठाने का मौका न दें.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    28 ° C
    28 °
    28 °
    69 %
    2.1kmh
    40 %
    Tue
    39 °
    Wed
    43 °
    Thu
    44 °
    Fri
    45 °
    Sat
    45 °

    अन्य खबरें