Home राष्ट्रीय Bangladesh Protest : आरक्षण की आग में जल रहा देश, उपद्रवियों को देखते ही गोली मार देने का आदेश

Bangladesh Protest : आरक्षण की आग में जल रहा देश, उपद्रवियों को देखते ही गोली मार देने का आदेश

0

Bangladesh Violence: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सरकारी नौकरी में आरक्षण के खिलाफ चल रहे छात्रों का विरोध प्रदर्शन दिन प्रतिदिन हिंसक होता जा रहा है. सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में हजारों छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें कई लोगों की जान तक चली गई है.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हर तरफ हिंसा फैली हुई है. देश आरक्षण की आग में जल रहा है. कई लोगों की मौत तक हो गई है. इस दौरान देश में सख्त कर्फ्यू लगा दिया है. सरकार ने पुलिस को उपद्रवियों को ‘देखते ही गोली मार देने’ का निर्देश दिया है. 

सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के महासचिव और सांसद ओबैदुल कादर ने कहा है कि कर्फ्यू आधी रात को शुरू होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे तक रहेगा. इसके बाद 12 बजे से 2 बजे तक लोगों को छूट दी जाएगी. वो अपने जरूरी काम को निपटा सकते हैं. जबकि अधिकारियों को उपद्रवियों को देखते ही गोली मार देने का निर्देश दिया  गया है. 

प्रदर्शन की जानें वजह 

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन की वजह सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर है. प्रदर्शनकारियों का एक गुट चाहता है कि 971 में हुई आजादी की लड़ाई में शामिल लोगों के वंशजों को सरकारी नौकरी में मिल रहे आरक्षण को जारी रखा जाये. जबकि दूसरा धड़ा इस आरक्षण को खत्म करना चाहता है. 

सब कुछ बंद

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार सरकार ने सभी कार्यालयों और संस्थानों को दो दिनों के लिए बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है. पिछले एक सप्ताह में कम से कम 114 लोगों की मौत हो चुकी है.  इससे पहले अधिकारियों ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को बंद करने का निर्देश दिया था.

आरक्षण का पूरा गणित समझें

बांग्लादेश में  स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा ले चुके लोगों के परिवार को  30 फीसदी आरक्षण मिलता है. जबकि महिलाओं को 10 फीसदी आरक्षण मिलता है. 10 फीसदी का आरक्षण जिला कोटा के तहत पिछड़े जिलों में रहने वाले लोगों को दिया जाता है. जबकि धर्म के आधार पर अल्पसंख्यकों को 5 फीसदी आरक्षण दिया जाता है. जबकि एक प्रतिशत आरक्षण विकलांग लोगों को दिया जाता है. 

 शेख हसीना सरकार ने 2018 में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद इस आरक्षण व्यवस्था को खत्म कर दिया था. हालांकि इस साल जून में हाईकोर्ट ने इस फैसले को गलत कहा था. कोर्ट के फैसले के बाद अब देश में फिर से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी. इसी को लेकर बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.  

Exit mobile version